मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन बावरिया बस्ती, रंजीत नगर, भरतपुर में किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भरतपुर ने किया, प्रबल सोसायटी ने लोगो को शत प्रतिशत मतदान के लिए कच्ची बस्ती के लोगों को जागरूक व प्रोत्साहित किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जेपी चांवरिया, प्रबल सोसायटी के कार्यकारी अधिकारी पवन भाटी ने लोगों को मतदान का महत्व समझाया व शत-प्रतिशत महत्व की अपील की। इस अवसर पर आम नागरिकों को वोटर हेल्पलाइन ऐप भी डाउनलोड करवा कर विस्तारपूर्वक उसके उपयोग को समझाया जिससे नए मतदाताओं को भी जोड़ा जा सके। अभियान में बावरिया समाज के अध्यक्ष जगदीश बावरिया ने भी लोगो से शत प्रतिशत मतदान में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।