टांकला की दरियां अब बिकेंगी ऑनलाईन

वाहनों पर नाम और जाति सूचक नंबर प्लेट पर हो कार्यवाही
मार्च में जिले की विभिन्न जगहों पर लगायें जाऐंगे आयुर्वेद कैंप
शहीदों से संबंधित विद्यालय नामकरण के लंबित प्रकरणों का जल्द निपटारा हो
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। हथकरघा बुनकरों द्वारा जिले के टांकला गांव में निर्मित की जा रही कलात्मक दरियो कोे देश में उचित और उपयोगी स्थान मिले इसके लिए इस व्यवसाय को आॅनलाइन व्यावसायिक प्लेटफाॅर्मो पर लाकर बुनकरों की आर्थिक दशा को सुधारा जा सकता है, टांकला की ये दरियां वर्तमान में सात समंदर पार तक जाती है परंतु बुनकरों को उचित दाम नहीं मिल पाता।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।
जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने जिला उद्योग केन्द्र एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि टांकला में बुनकरों के हाथों निर्मित हो रही है कलात्मक दरियां नागौर का नाम उंचा कर रही है इसलिए विभागीय स्तर पर इन बुनकरों को इसके उत्पादन और व्यापारीकरण का अधिकाधिक लाभ दिलाने में उचित प्रयास करे। जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला सैनिक बोर्ड एवं जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश हुए कहा कि वे जिले में शहिदों के नामकरण के बकाया प्रकरणों को तत्काल देखें और उनका नामकरण करने में आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने इस संबंध में आगामी बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक एक बैठक रखने के निर्देश दिए जिसमें इन प्रकरणों की प्रगति से संबंधित कार्यवाही पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की नम्बर प्लेट पर नम्बरों के अलावा नाम, जाति एवं अन्य सूचना को इंगित जिस प्रकार किए जा रहे है उन पर रोक लगाने के लिए जिला परिवहन अधिकारी को यह निर्देश दिए की वे ऐसे वाहनों का चालान करें और प्लेट को तत्काल हटाकर जब्त करें। उन्होंने ये भी निर्देश दिए की निजी स्कूलों के छात्रों को लाने – ले जाने के लिए जो बसें उपयोग में आ रही है वे निर्धारित पीले रंग की नंबंर प्लेट की ही हो और उनकी खिड़कीयों पर इस प्रकार की जाली लगवाई जाए जिससे बच्चे अपना हाथ बाहर न निकालें और उनकी समुचित सुरक्षा बनी रहे। जिला परिवहन अधिकारी को डाॅ. सोनी ने यह भी निर्देश दिए की स्कूलों के बच्चों के लिए जो वाहन उपयोग में आ रहे है उनमें बच्चों की सुरक्षा समुचित रूप से हो और नंबंर प्लेट भी पीले रंग की ही हो।
जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने आयुर्वेद चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए जिला आयुर्वेद अधिकारी को निर्देश दिए की वे रोग विशेष के चिकित्सकों की सूची बनाए और उनका व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों का ध्यान आकर्षित कराऐं। जिले में मार्च माह में जगह-जगह आयुर्वेद चिकित्सा के शिविर लगाकर लोगों कों विभिन्न रोगों से राहत दिलाने में पहल करें।
जिला स्तरीय सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने कहा कि वे अपने परिवार में और आस-पडौस में रहने वाले 60 वर्ष और इससे अधिक आयु के वरिष्ठ जनों को कोविड वैक्सिन लगवाने के लिए प्रेरित करें और हो सके तो उनकी वैक्सिनेशन के लिए पहल करते हुए एक उदाहरण बनने का प्रयास करें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया की आज से 60 या इससे अधिक वर्ष के वरिष्ठ जनों के लिए कोविड वैक्सिनेशन का कार्य आरंभ हो चुका है और वरिष्ठ जनों को इसकी सूचना अधिकाधिक उन तक पहुंचे इसकी पहल में अपनी भूमिका निभाऐं।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.मेहराम महिया, ,एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता आर.बी.सिंह, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चैधरी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सिकराम राम चैधरी, निदेशक पशुपालन विभाग डाॅ. जगदीश प्रसाद बरवड़ तथा संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग योगेश कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एम. के. शर्मा, रोडवेज डिपो की मुख्य प्रबंधक उषा , जिला खेल अधिकारी बी.आर. सियाक, रीको क्षेत्रिय प्रबंधक विपोन मेहता, रसद अधिकारी पार्थ सारथी तथा सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हेमन्त छीपा आदि अधिकारीगण मौजूद थे।
Vinay Express
Author: Vinay Express