उत्तर मैट्रिक छात्रवृति हेतु आवेदन तिथि अब 31 मार्च

विनय एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृति हेतु विद्यार्थियों के द्वारा पेपरलेस आॅनलाईन आवेदन पत्र पंजीकरण कर आॅनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 28 फरवरी से बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग (पूर्व में विषेष पिछडा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछ़ाड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्वघुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च षिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनओं में राज्य की राजकीय व निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य केे बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित या अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा षिक्षण संस्थाओं ( कक्षा 11 एवं 12 के केवल राजकीय षिक्षण संस्थान) के विधार्थियों द्वारा विभागीय वेबसाईट ूूूण्ेरउेदमूण्तंरंेजींदण् हवअण्पदध्ेबीवसंतेीपच के माध्यम से पेपरलेस आवेदन पत्र आॅनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। विद्यार्थीयों को एसएसओ पोर्टल के माध्यम से विभागीय छात्रवृति योजनाओं हेतु नवीन आईकन ैबीवसंतेीपच ;ैश्रम्द्ध के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन करना होगा।
उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना 2020-21 के लिए आॅन लाईन आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट ूूूण्ेरमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद अथवा ूूूण्ेबीवसंतेीपचण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर देखी की जा सकती है एवं जिला कार्यालय में व्यक्तिषः एवं दूरभाष नं. 1800-180-6127 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Vinay Express
Author: Vinay Express