एप और सॉफ्टवेयर से होगी पीडब्ल्यूडी की सड़कों तथा भवनों के रख रखाव की निगरानी -प्रमुख शासन सचिव, पीडब्ल्यूडी

विनय एक्सप्रेस न्यूज़ जयपुर. सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले भवनों के रखरखाव की निगरानी के लिए नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) के माध्यम से ऑनलाइन मॉड्यूल विकसित किया जाएगा। इसी प्रकार सड़कों के रखरखाव की निगरानी के लिए भी एक सॉफ्टवेयर आधारित ऑनलाइन मॉड्यूल बनाया जाएगा।
यादव ने गुरूवार को पीडब्ल्यूडी के लिए विभिन्न ऑनलाइन मॉड्यूल विकसित किए जाने के लिए शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में चर्चा के दौरान यह मॉड्यूल तैयार करने के निर्देश दिए। श्री यादव ने कहा कि भवन रखरखाव की निगरानी के लिए बिल्डिंग मैनेजमेंट एप्लीकेशन मॉड्यूल ‘सीपीडब्ल्यूडी सेवा’ एवं ‘ई-सम्पदा’ मॉड्यूल के आधार पर तथा सड़क रखरखाव की निगरानी का सॉफ्टवेयर मॉड्यूल ‘ई-मार्ग’ एवं ‘मेरी सड़क’ मॉड्यूल की तर्ज पर बनाया जाएगा।
यादव ने निर्देश दिए कि दोनों मॉड्यूल विकसित किए जाने के लिए पीडब्ल्यूडी की बिल्डिंग, रोड व पीएमजीएसवाई विंग दो समितियों का गठन करेंगी। यह समितियां एनआईसी के साथ समन्वय स्थापित कर एनआईसी को डॉटा उपलब्ध कराएंगी तथा एनआईसी मॉड्यूल विकसित किए जाने के लिए जरूरी डाटा का अध्ययन कर सात दिन में मॉड्यूल के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करेगी।
Vinay Express
Author: Vinay Express