नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे बने खड्डे में गिरा बाइक सवार, गंभीर हालत में नागौर रेफर किया गया

विनय एक्सप्रेस न्यूज़ नागौर.जिले के शेरानी आबाद में बड़ी खाटू बाईपास रोड पर मंगलवार को सड़क हादसे में बाइक सवार किनारे बने गहरे खड्डे में जा गिरा। जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाला। हादसे में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के बाद घायल को नागौर के लिए रेफर कर दिया गया है।

जानकारी अनुसार, सांजू की तरफ से बड़ी खाटु से आ रही तेज रफ्तार बाइक अचानक नेशनल हाईवे संख्या 458 के किनारे बने गहरे खड्डे में गिर गई। जिससे बाइक सवार घायल हो गया। हाईवे पर जा रहे वाहन चालकों और राहगीरों ने बाइक सवार को खड्डे से निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बड़ी खाटू थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायल को पुलिस वाहन से ही अस्पताल पहुंचाया।

इस दौरान नेशनल हाईवे संख्या 458 पर दोनों तरफ काफी लंबा जाम लग गया। बड़ी खाटू थाना के एएसआई सोहनलाल चौधरी ने बाइक को अपने कब्ज़े में लिया और बाइक को थाने में पहुंचाया। इसके साथ ही मौके पर मौजूद पुलिस की टीम ने जाम खुलवाया।

घायल युवक हॉस्पिटल में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
बाइक सवार की पहचान बड़ी खाटु हॉस्पिटल में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में हुई। घायल रोहित पुत्र भंवरलाल मकराना का रहने वाला है। घायल की स्थिति गंभीर होने पर उसे बड़ी खाटू के अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर नागौर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

Vinay Express
Author: Vinay Express