विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। सोवनियाभागेसर गांव की बन्द पड़ी माइंस में जमा पानी को पाली तक लाने की कार्यव्यवस्था को जिला प्रशाशन के सहयोग से मूर्तरूप लेने की योजना का जायजा लिया। तत्पश्चात उन्होंने बानियावास बांध में पानी उपलब्धता का निरीक्षण किया तथा बानियावास बांध के सीपेज के पानी को काम में लेने की कार्य योजना की मौके पर समीक्षा की और बताया के अतिशीघ्र इन कार्ययोजनाओं को अमल में लाकर इन जगहों से पानी, पाली पहुंचाया जाएगा।
फिर उन्होंने पाली शहर में जोधपुर से रेल जल परिवहन से प्राप्त होने वाले पानी को खाली करने तथा उपयोग में लेने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा बताया के रेल से पानी प्राप्त करने की सभी व्यस्थाएँ यहां चाक-चौबंद है।
तत्पश्चात उन्होंने रोहट क्षेत्र में लालकी गांव का दौरा किया तथा रोहट क्षेत्र के गांवों की सड़क पेयजल परिवहन के कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने जोधपुर से रोहट पाइपलाइन के माध्यम से पानी लाने हेतु पाइपलाइन मरम्मत के कार्य का निरीक्षण किया तथा अवगत कराया कि विभाग दिन-रात इस पाइपलाइन मरम्मत कार्य पर जुटकर शीघ्र रोहट क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट समाधान हेतु जोधपुर से पानी लाने हेतु कटिबद्ध है।