विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बाल श्रम उन्मूलन के लिए औचक निरीक्षणों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तरीय बाल श्रम एवं बंधक सतर्कता समिति की बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि ढाबों, होटलों एवं अन्य नियोजन स्थलों पर औचक निरीक्षण किए जाएं।
जिले को बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए सरकारी संस्थाओं और गैर सरकारी संगठनों के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। कचरा बीनने और भिक्षावृत्ति में जुटे बच्चों को चिन्हित करते हुए, इन्हें नियोजित करने वालों के नियोजकों और ऐसे अभिभावकों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए।
साथ ही ऐसे बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जाए। इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ. किरण सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) अनिल अग्रवाल, युवा भारत संस्थान के दिनेश पाण्डेय, अग्रणी बैंक अधिकारी मनोनीत सदस्य राधे श्याम उपाध्याय, किशनाराम पंवार, गोरधन लाल मीणा, राजेंद्र कुमार बिश्नोई, रमेश कुमार व्यास, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे। संयुक्त श्रम आयुक्त शिव दयाल ने अब तक की कार्यवाही के बारे में बताया।