बिटिया गौरव रथ यात्रा  बदरासर पंचायत पहुंची

विशेष ग्राम सभा आयोजित

विनय एक्सप्रेस न्यूज़ बीकानेर.महिला अधिकारिता विभाग की और से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत
गौरव रथ यात्रा के शनिवार को बदरासर  पंचायत पहुंचने पर सरपंच द्वारा स्वागत किया गया । इस अवसर पर  बदरासर पंचायत में बाल लिंगानुपात पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।ग्राम सभा में विशिष्ट अतिथि महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेंद्र चैधरी ने कहा कि समाज में बेटी बेटे को समान महत्व देने से ही लिंगानुपात में सुधार लाया जा सकता है ।इसके साथ ही कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए पीसीपीएनडीटी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी।


महिला अधिकारिता विभाग की प्रचेता विजयलक्ष्मी जोशी ने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। महिला सुरक्षा व सलाह केंद्र समन्वयक मंजू नांगल ने महिलाओं व लड़कियों के साथ होने वाली हिंसा के रोकथाम हेतु उपायों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर बदरासर साथी मनीषा ने बेटी जन्म उत्सव कार्यक्रम  आयोजित किया जिसमें 6 माह तक की बेटियों के जन्म को केक काटकर खुशी के साथ मनाया गया।  जिला कलेक्टर द्वारा बेटी जन्मोत्सव पर दिए गए बधाई संदेश को वितरित किए गए। साथ ही पंचायत पर बेटी के जन्म पर पौधारोपण किया गया।  सभी को बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई। इसके बाद बिटिया गौरव रथ यात्रा शोभासर पंचायत में पहुंची जहां पर सरपंच प्रतिनिधि द्वारा रथ का स्वागत किया गया व बाल लिंगानुपात पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर स्कूल की बालिकाओं ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण का डेमो दिया।  कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के साथी मनीषा , मोनिका ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सारिका व सहयोगिनी स्कूल की बालिका व गांव की अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।

Vinay Express
Author: Vinay Express