विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य के राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी बुधवार, 24 मार्च को नागौर जिला मुख्यालय पर जन सुनवाई करेंगे.
राजस्व मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी यहां बुधवार सुबह दस बजे सर्किट हाउस, नागौर में जनसुनवाई करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बुधवार अपराह्न तीन बजे नागौर से फलौदी के लिए रवाना होंगे और वहां पर शाम को 5:00 बजे ग्रामीण क्षेत्र में ओलावृष्टि/अतिवृष्टि से फसलों को हुए खराबे का निरीक्षण करेंगे तथा प्रभावित किसानों से मिलेंगे। फलौदी में निरीक्षण व किसानों से मिलने के बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शाम को सात बजे जैसलमेर के लिए रवाना होंगे। रात्रि विश्राम जैसलमेर में करने के बाद वे गुरूवार को सुबह दस बजे सर्किट हाउस, जैसलमेर में जनसुनवाई करेंगे और ग्यारह बजे ग्रामीण क्षेत्र में ओलावृष्टि/अतिवृष्टि से फसलों को हुए खराबे का निरीक्षण करेंगे तथा प्रभावित किसानों से मिलेंगे।