विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महात्मा गाँधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल गाढ़वाला में भामाशाह सूरजाराम सारण व भामाशाह रामेश्वर लाल कुकणा ने 23 पंखे भेंट किये तथा मोहनराम मेघवाल ने एक पानी की मोटर भेंट की।
प्रिंसिपल श्रीमती पुष्पा मेहता ने सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व भी विद्यालय में भामाशाहों ने सहयोग किया जिसमें निम्बा राम सारण ने 6 लोहे की अलमारी, जगदीश सारण ने 1 अलमारी, तथा दरी भेंट की।
सभी भामाशाहों ने आगे भी इसी प्रकार बढ़ चढ़कर सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान गाढ़वाला सरपंच प्रतिनिधि श्री मोहनराम सारण, पीईओ श्री श्रवण गोदारा, गुमानाराम, भँवरा राम, किशनाराम कस्वाँ, भागीरथ सारण, रामप्रकाश पारीक, स्कूल का समस्त स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे