मानसिक रोगियों के हितों की रक्षा हेतु कानून प्रावधानों पर कार्यक्रम आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत मानसिक रोगियों के हितों की रक्षा के लिए कानून प्रावधानों के संबंधी कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया।
प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक स.प.आ.म. डॉ. गुजन सोनी ने विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी।
अपर जिला न्यायधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेना शर्मा ने बताया कि मानसिक बीमार व्यक्ति एवं परिजनों को विभिन्न परिस्थितियों का सामना करने के कानून प्रावधानों की जानकारी होना अति आवश्यक हैं।
डिप्टी सुपरीटेंडेंट गोरी शंकर ने डिप्रेशन, एन्जाइटी और नशे की बचती प्रवर्ति के बारे में विचार रखे।
आचार्य डॉ. हरफूल सिंह ने बच्चों में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
पोस्टर प्रतियोगिता व नुक्कड नाटक के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सहायक आचार्य डॉ. राकेश कुमार, डॉ. निशान्त चौधरी, सीनियर रेजीडेन्ट डॉ. ज्योति चौधरी, साइकोलोजिस्ट डॉ. अन्जू ठकराल, नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य अब्दुल वाहिद, डॉ. ईशा, डॉ. डिम्पल, डॉ. ब्रजरानी, डॉ. ममता, डॉ अदिति, डॉ. आना, तुलसी, डॉ. पूजा, नर्सिंग ऑफिसर सुनील शर्मा, प्रेम रतन, नेमीचन्द दिन्द्र सक्सेना, लालचन्द अजीत आर्य , रविन्द्र मादी व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहें।