आचार्य चौक में युवाओं ने नेशनल चैंपियन यष्टिका आचार्य को अर्पित की श्रद्धांजलि

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर जिले के शहरी परकोटे में स्थित स्थानीय आचार्य चौक में वाचनालय के पास सोमवार सांय युवाओं ने भंवर पुरोहित एवं अनिरुद्ध आचार्य के साथ पावर लिफ्टर खिलाड़ी एवं नेशनल चैंपियन याष्टिका आचार्य के दु:खद निधन पर शोक संवेदना प्रकट की और श्रद्धा सुमन अर्पित किए, इस दौरान अनिरुद्ध आचार्य ने कहा कि खेल जगत में यष्टिका का योगदान सदैव याद किया जाएगा , यष्टिका महिला खिलाड़ियों के लिए सदैव प्रेरणा स्त्रोत रहेगी।

श्रद्धांजलि सभा में ये रहे उपस्थित

शिव शंकर, सत्य प्रकाश जी आचार्य, जवाहरलाल आचार्य, हनुमान दास आचार्य, पंडित जितेंद्र आचार्य, शांतिलाल आचार्य, भंवर पुरोहित, राजेंद्र आचार्य, अशोक आचार्य, मनोज पुरोहित, कैलाश पुरोहित, श्री कृष्णा मुन्ना आचार्य, मुरारी आचार्य, अप्पू, अनिरुद्ध आचार्य, शिखर पान आचार्य,विजय आचार्य, योगेश आचार्य, योगेंद्र आचार्य, राजा, मुकेश आचार्य,अनिल आचार्य, महावीर आचार्य, महेंद्र आचार्य आदि अनेक युवा उपस्थित रहे।