विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. करुणा इंटरनेशनल बीकानेर द्वारा चाईनीज मांझे के खिलाफ चल रहे एक अभियान के तहत आज भी बीकानेर शहर की विभिन्न शालाओं में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
भैरव रतन मातृ सेवा सदन मा. विद्यालय में शाला प्राचार्य आनंद हर्ष की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होने कहा कि चाईनीज मांझा पक्षियांे एवं जीव-जंतुओं के लिए अतिकष्टकारी है। अतः इसे आपको कभी नहीं अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर करुणा इंटरनेशनल बीकानेर के शिक्षाधिकारी घनश्याम साध ने बच्चों को चाईनीज मांझे का बहिष्कार करने की शपथ दिलाई। साथ ही उन्होने इस गर्मी के मौसम में पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए कहा साथ ही बच्चों से भी कहा कि इस चिलचिलाती धुप में आप भी घर से न निकले और निकले तो घर से पानी पी कर निकले एवं मुंह एवं सिर ढक कर निकले। कार्यक्रम का संचालन शाला की करुणा क्लब प्रभारी पूनम आचार्य ने किया।
आजाद हिन्द स्कूल में भी चाईनीज मांझे के बहिष्कार को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसे शाला प्राचार्य विजय सिंह, करुणा इंटरनेशनल के शिक्षाधिकारी घनश्याम साध ने संबोधित किया। इस अवसर पर बच्चों को शपथ दिलाई गई। घनश्याम साध ने अपने विचार रखते हुए बच्चों से कहा कि जलवायु में निरंतर परिवर्तन होता जा रहा है। जिसके कारण पृथ्वी का तापमान बढ़ता जा रहा है। उसे मानव हितकारी रखने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने चाहिए और आप सभी कम से कम साल में एक बार अपने हर जन्म दिन के अवसर पर एक पौधा लगाएं और उसकी देखभाल करें।
रामपुरा स्थित कपूर इनोवेटिव स्कूल में आज एक और कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर शाला प्रबंधक कुणालसिंह कपूर ने चाईनीज मांझे का उपयोग नहीं करने की बात करते हुए बताया कि प्रशासन ने भी चाईनीज मांझे पर रोक लगा रखी है। ऐसी स्थिति में कोई चाईनीज मांझे का उपयोग करता है तो यह कानूनी रूप से पूर्णतः गलत है। यदि आपके आस-पास कोई बच्चा चाईनीज मांझे से कोई पतंग उड़ाता है या कोई व्यापारी चाईनीज मांझे का व्यापार करता है तो उसकी सूचना प्रशासन को तुरंत दंे।
करुणा इंटरनेशनल के शिक्षाधिकारी घनश्याम साध ने हाल ही में बीकानेर में चौखूंटी पुल पर हुई दुर्घटना का जिक्र करते हुए चाईनीज मांझे के कारण पूरे भारत में जो दुर्घटनाएं समय-समय पर हुई उनके चित्र दिखाकर बच्चों में चाईनीज मांझे के बहिष्कार के प्रति जागरूकता पैदा की। इस अवसर पर करुणा इंटरनेशनल बीकानेर के सचिव राजेश रंगा भी उपस्थित थे।
गंगाशहर की सेंट खेतेश्वर माध्यमिक विद्यालय में चाईनीज मांझे के बहिष्कार को लेकर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें 68 बच्चों ने अपनी प्रतिभागिता निभाई। निबंध प्रतियोगिता के पश्चात् बच्चों को संबोधित करते हुए करुणा इंटरनेशनल के शिक्षाधिकारी घनश्याम साध ने बढ़ते हुए तापमान का कारण निरंतर ए.सी. और रेफ्रिजरेटर के बढ़ते उपयोग को बताया है। यह बढ़ता हुआ तापमान मानवता के लिए खतरनाक है। अतः हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए।
इस अवसर पर उन्होने पशुओं एवं मनुष्यों के लिए हानिकारक पॉलिथीन के बहिष्कार की बात भी रखी। अंत में शाला प्राचार्य मनोज सिंह राजपुरोहित ने उपस्थित सभी बच्चों एवं अध्यापकों को चाईनीज मांझे के बहिष्कार की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन शाला अध्यापक नन्दू सिंह राजपुरोहित ने किया। आज के संपूर्ण दिन के संयोजक करुणा इंटरनेशनल के उपसचिव सौरभ बजाज एवं प्रभारी हरिनारायण आचार्य थे।