भारतीय आदर्श विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव आयोजित : अच्छी शिक्षा के साथ जगाएं देशभक्ति की भावना: विधायक व्यास

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भारतीय आदर्श विद्या मंदिर, रघुनाथसर कुआं का वार्षिक उत्सव रविवार को जस्सूसर गेट के अंदर स्थित मोहता निवास में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने की। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इन्हें अच्छी शिक्षा दी जाए। साथ ही इनमें देशभक्ति की भावना का जागृत की जाए। उन्होंने शिक्षा के साथ खेल और व्यायाम को दिनचर्या का नियमित हिस्सा बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के साथ अभिभावक भी अपना दायित्व समझें और बच्चों को अच्छे संस्कार दें।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशाषी अधिकारी जगमोहन हर्ष और विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी श्यामसुंदर मोहता मौजूद रहे। अतिथियों ने शिक्षा को आगे बढ़ने का महत्वपूर्ण माध्यम बताया और कहा कि संस्कार विहीन शिक्षा समाज की प्रगति में बाधक होती है।

प्रधानाचार्य घनश्याम व्यास ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप मंत्र और सरस्वती वंदना से हुई। विद्यार्थियों ने देशभक्ति, संस्कृति और धर्म संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान अतिथियों ने शिक्षा और खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए। होली के मद्देनजर विशेष प्रस्तुतियां भी दी गई। प्राचार्य ने विद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम की प्रस्तुति के साथ हुआ।

कार्यक्रम में जिला समिति की व्यवस्थापक अमोलक चंद, नरेंद्र अग्रवाल, नारायण दास डागा, नंदकिशोर पुरोहित, शेखर पेड़ीवाल, सीताराम मारू सहित प्रबंध समिति के सदस्य, विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद रहे।