सिंधी समाज की महिला इकाई का फागोत्सव : महिलाओं ने ली शत प्रतिशत मतदान की शपथ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सिंधी समाज की महिला इकाई का फाग उत्सव रविवार को संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, धोबी तलाई में आयोजित हुआ।
इस दौरान महिलाओं ने 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली। कांता हेमनानी ने बताया कि महिला इकाई द्वारा आगामी दिनों में जागरूकता मतदान के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जाएगा। पवन खत्री ने मतदान से जुड़े विभिन्न मोबाइल एप्स के बारे में बताया। इस दौरान काजल, जमना, दुर्गा, चंदा, द्वारकी, परमेश्वरी, जया, मधु,कांता, वर्षा, भारती, कमला, जमना व दिव्यांग ठाकुर दास मौजूद रहे।