शिविर प्रभारी महंगाई राहत षिविरों के लिए समय रहते सभी व्यवस्थाएं सुनिष्चित करेंगे – जिला कलेक्टर

जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठकव्यापक तैयारियों के दिए निर्देष

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं बजट घोषणा-2023-24 के अन्तर्गत 10 राहत देने वाली योजनाओं के सम्बन्ध में जैसलमेर व पोकरण विधानसभा में 10-10 स्थाई महंगाई राहत केम्प 24 अप्रेल से 30 जून तक आयोजित होगे। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने स्थाई महंगाई राहत षिविर के लिए लगाए गए षिविर प्रभारियों को निर्देष दिए कि वे शिविर के दौरान षिविर स्थल पर छाया, पानी, बिजली, ई-मित्र की व्यवस्था, लाभार्थियों के बैठने के लिए टेंट की व्यवस्था इत्यादि सभी व्यवस्थाओं के लिए अभी से ही होमवर्क कर सभी षिविरों में बेहतर व्यवस्थाएं करना सुनिष्चित करेगे।

जिला कलेक्टर डाबी ने मंगलवार को जिला कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित महंगाई राहत षिविर प्रभारियों के साथ ही प्रषासन गांवों के संग व षहरों के संग अभियान के विभागीय अधिकारियों के साथ ली गई बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर जगदीष सिंह आषिया, सहायक निदेषक लोक सेवाएं सांवरमल रेगर के साथ ही शिविर प्रभारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

इन योजनाओं पर रहेगा विषेष फोकस

जिला कलेक्टर ने बताया कि महंगाई राहत षिविर में मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना, मुख्यमंत्री निःषुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःषुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना, इन्दिरा गांधी षहरी रोजगार गारण्टी योजा सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थियों का पंजीयन किया जायेगा एवं कार्ड वितरण किये जाएगे। उन्होंने षिविर प्रभारियों को निर्देष दिए कि वे षिविर के आयोजन के सम्बन्ध में रविवार सुबह तक सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दे। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि वे षिविर में लगे कार्मिकों को बता दें कि षिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ मधुर व्यवहार के साथ पेष आए एवं योजना के लाभ के लिए जो दस्तावेज दे उसका ऑनलाईन अंकन करने की कार्यवाही करे।

आमजन को धैर्य के साथ सुने षिविरों मेलाभार्थियों का करें पंजीयन

जिला कलेक्टर ने बताया कि इन षिविरों का मुख्य उद्देष्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही बजट में घोषित की गई योजनाओं की जानकारी आमजन को प्रदान करके उन्हें पंजीकृत करना है एवं साथ ही योजना में दिए जाने वाले लाभों के बारें में जानकारी भी प्रदान करना है। उन्होंने आषा जताई कि सभी षिविर प्रभारी गम्भीरता के साथ कार्य कर बेहतर व्यवस्थाएं सम्पादित कर आमजन को लाभान्वित करेगे।

प्रषासन गांवों व षहरों के संग का भी हो बेहतर आयोजन

उन्होंने प्रषासन गांवों के संग व षहरों के संग अभियान का आयोजन 24 अप्रेल से 30 जून तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में 2 दिवस के लिए षिविर लगेगे, उसके लिए भी विभाग स्तर पर की गई तैयारियों के बारें में विस्तार से सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की एवं निर्देष दिए कि वे यह सुनिष्चित कर ले कि इन षिविरों में उनके विभाग के कार्मिक जिनकी ड्यूटी लगाई है, वे उपस्थित रहकर विभाग की गतिविधियों का बेहतर ढंग से सम्पादन करें एवं मौके पर समस्याओं का निराकरण करे। उन्होंने कहा कि सरकार इन षिविरों को बहुत ही गम्भीरता से ले रही है, इसलिए सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ षिविरों की मोनिटरिंग करेगे एवं अपने विभागीय गतिविधियों, योजनाओं एवं आमजन की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करेंगे।

उन्होंने षिविर प्रभारियों को निर्देष दिए कि वे षिविर के दौरान योजनाओं में व्यक्तिगत लाभार्थी को लाभान्वित किया है, उनके सम्बन्ध में मोबाईल से फोटो लेकर उसको दिए गए लाभ सहित अच्छी सफलता की कहानी तैयार प्रत्येक षिविरवार करने के निर्देष दिए एवं कहा कि इस प्रकार की सफलता की कहानी को सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के व्हाट्सअप नम्बर 9982277305 व 9460039011 पर भी नियमित रूप से प्रेषित करे।