अनिवार्य नहीं सीबीएसई की ऑनलाइन कक्षाएं : जॉइंट सेकेट्री ने आरटीआई एक्टिविस्ट को मेल पर प्रेषित की सूचना

cbse

विनयएक्सप्रेेस समाचार, बीकानेर।लॉक डाउन के दौरान निजी स्कूलें पढ़ाई के नाम पर ऑन लाइन क्लासेज लगाकर अभिभावकों को फोन करके बच्चो को क्लासेज जॉइन करवाने के लिए लगातार दवाब बना रही थी। जिसकी शिकायत आरटीआई एवं सोशल एक्टिविस्ट सत्यवीर जैन ने सीबीएसई के जॉइंट सेकेट्री को पत्र लिखकर की कि कुछ इंग्लिश मीडियम स्कूलो द्वारा बच्चो एवं उनके अभिभावकों को फोन लगाकर बार-बार ऑन लाइन क्लासेज अटेंड करने के लिये दवाब बना रही हैं।

लेकिन अधिकांश अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को ऑन लाइन क्लासेज अटेंड करवाने के पर्याप्त साधन ही नही है। जिससे वे इस लॉक डाउन व कर्फ्यू ग्रस्त इलाको में रहते हुए अपने बच्चों को पढ़ा सके। कुछेक बच्चो को पढ़ाता देखकर अन्य बच्चों के मन मे भी हीन भावना उत्पन्न होती है कि हमारे पास पढ़ने के साधन क्यों नही हैं। हम तो पीछे रह जाएंगे एवं प्रथम परख परीक्षा से भी वंचित रह जाएंगे। तब बच्चो एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के अभिभावकों की पीड़ा देखकर सीबीएसई को ऑनलाइन क्लासेज के संबंध में पत्र लिखा गया।जवाब में सीबीएसई के ज्वाइंट सेक्रेट्री ने सोशल एक्टिविस्ट सत्यवीर जैन को अवगत करवाया की बोर्ड द्वारा ऑनलाइन क्लासेज अनिवार्य नहीं है, जो परीक्षाएं होगी वह आगे का समय देखते हुए लघु पाठ्यक्रम के आधार पर ही की जा सकती है इसलिए अभिभावकों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं ।

E.mail : vinayexpressindia@gmail.com