कलक्टर कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालय के मंत्रालिक वर्ग कार्मिकों की हुई पदोन्न्ति

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा चयनित मंत्रालिक कार्मिकों को अतिरिक्त प्रशानिक अधिकारी पर पदोन्नत किया है। यह पदोन्नति राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय मंत्रालयिक सेवा नियम 1999 के पार्ट-पांच के नियम-32 के प्रावधानों के अन्तर्गत गठित विभागीय पदोन्नति समिति की अभिशंषा पर की गई है।
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद पदोन्नति-जिला कलक्टर ने बताया कि जिला कलक्टर कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर नियमित रूप से नियुक्त अतिरिक्त  प्रशासनिक अधिकारी को वेतन श्रंृखला पे-मैट्रिक्स के लेवल-11 में वर्ष 2020 में वरिष्ठता-सह-योग्यता के आधार पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया है। पदोन्नत होने वालों में मुजीबर्ररहमान, कैलाश चंद्र स्वामी तथा नवल सिंह खंगारोत शामिल हैं।

सहायक प्रशानिक अधिकारी पद पर पदोन्नति-एक अन्य आदेश में जिला कलक्टर ने कलक्टर कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालय के वरिष्ठ सहायक के पद पर नियमित रूप से नियुक्त कार्मिकों को सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद वेतन श्रंखला पे-मैट्रिक्स के लेवल -10 में वर्ष 2020-21 में वरिष्ठता-सह-योग्यता के आधार पर पदोन्नत किया है। सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नत होने वालों में रामेश्वर लाल जीनगर,श्रीमती गीता खत्री, अशोक रंगा, सुमन मेहता, नरेन्द्र चैधरी, ललित प्रसाद मोदी, मनीष कुमार जोशी, अजय कौशिक, हनुमान प्रसाद आचार्य, मनीष कुमार व्यास, मनोज कुमार व्यास, रमेश कुमार जोईया, मुरलीधर, सुनीता गोस्वामी, नन्दलाल शर्मा, भ्ंांवरलाल पड़िहार शामिल है।
वरिष्ठ सहायक पद पर पदोन्नति-मेहता ने बताया कि कलक्टर कार्यालय और अधीनस्थ कार्यालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर नियमित रूप से नियुक्त कार्मिकों को वरिष्ठ सहायक के पद पर वेतन श्रृंखला पे-मैट्रिक्स के लेवल-8 में वर्ष 2020-21 में वरिष्ठता-सह-योग्यता के आधार पर पदोन्नत किया गया है। वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नत होने वालों में प्रेम कुमार नायक, लीलाधर बोहरा, बजरंग पारीक, शक्ति सिंह, राहुल अरोड़ा, रामलाल माली, जयदयाल शर्मा, सहजाद अली, हितेष नारायण श्रीमाली, सूरजमल तेजी शामिल है।
E.mail : vinayexpressindia@gmail.com