जिले में चिरंजीवी योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक का आयोजन
विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिले में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के सफल और प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कहा कि चिरंजीवी योजना की सम्पूर्ण जानकारी जन जन तक पहुँचेगी तभी सभी लोगों को योजना का लाभ मिल पायेगा। उन्होंने बताया कि योजना की सरसरी जानकारी तो लोगो है लेकिन पूरी जानकारी अभी भी लोगो तक नही पहुँची है। जिससे कई बार कई परिवार योजना के लाभ से वंचित रह जाते है। कलेक्टर कुड़ी ने रजिस्ट्रेशन से वंचित या छुटे हुए परिवारों को प्रेरित कर उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाकर योजना के दायरे में लाने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री जेपी गोड़ ने योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर योजना से जुड़े पूरे स्टॉफ का ओरियंटेशन करने पर जोर दिया। बैठक में राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी की कार्यकारी निदेशक (परिवेदना) श्रीमती स्नेहलता हारीत ने जिले में योजना के अंतर्गत अब किये गए कार्य की समीक्षा करते हुए सरकारी अस्पतालों में ओर अधिक पैकेज बुक करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभाओं में योजना के व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर दिया साथ ही लोगो को योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। कार्यकारी निदेशक श्रीमती स्नेहलता हारीत ने सभी इंपेनल्ड अस्पताल में योजना की जानकारी, लाभ की विधि और उपलब्ध पैकेज की आईईसी समुचित रूप से उचित स्थानों पर प्रदर्शित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री जीवन रक्षा योजना में किसी भी दुर्घटना में घायल व्यक्ति का का योजना से इंपेनल्ड निजी अस्पताल और सरकारी अस्पतालों में 72 घण्टे तक मुफ्त ईलाज देकर जान बचाने वाली इस योजना के व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर दिया।
बैठक में उप निदेशक जयसिंह ने एक प्रजेंटेशन के जरिये योजना के प्रभावी, सफल क्रियान्वयन और मोनिटरिंग के तरीके बताए। बैठक में सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि जिले में 31 सरकारी और 44 निजी अस्पतालों में योजना संचालित है जहाँ पर निरंतर योजना के पात्र परिवारों को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब रजिस्ट्रेशन से छुटे परिवारों को योजना से जोड़ा जायेगा। इस अवसर पर डीडी आईसीडीएस विजेंद्र सिंह, डीपीसी डॉ धर्मेन्द्र सिंह, डीपीएम डॉ विक्रम सिंह, यूपीएम सियाराम पूनिया, जिला आशा समन्वयक संजीव महला, जिला आईईसी समन्वयक डॉ महेश कड़वासरा सहित सभी सीएचसी प्रभारी मौजूद रहे।