नाला सफाई कार्य के लिए संसाधन की कमी नहीं आएगी-मेहता
विनयएक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर व न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने रविवार को शहर के नालों की मरम्मत व साफ-सफाई आदि कार्यों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालों की सफाई का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। उन्होंने शहर में जल भराव की समस्या के समाधान हेतु गठित विभागीय समन्वय समिति के सदस्यों के साथ नालों की सफाई कार्य का निरीक्षण किया।
मेहता ने कहा कि नालों की सफाई कार्य लिए अगर संसाधन और मेन पावर बढ़ाना हो तो बढ़ाया जाए। साथ ही जहां सफाई हो रही है अथवा नालों की खुदाई का कार्य चल रहा है, वहां सुरक्षा के सभी बंदोबस्त रखे जाएं। कार्य के दौरान सभी श्रमिकों के स्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षा के बंदोबस्त होने चाहिए। नगर निगम और नगर विकास न्यास के अधिकारी की इसमें किसी भी स्तर पर खामी ही नहीं रखे।
मेहता ने नगर विकास न्यास व नगर निगम की ओर से सर्किट हाउस के पास चल रहे कार्यों को देखा। यहां नाले की सफाई का कार्य पोकलेन मशीन और जेसीबी से सिल्ट निकालने का कार्य चल रहा है। इस कार्य पर 6 जेसीबी मशीन, दो पोकलेन मशीन तथा ट्रैक्टर आदि के माध्यम से बडे़ स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अभियंताओं से कहा कि सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी रखा जाए ताकि संभावित वर्षा के दौरान किसी तरह के जानमाल की हानि न हो और बरसात का पानी सड़कों पर ज्यादा समय तक इकट्ठा ना रह सके । इसके लिए सभी प्रयास होने चाहिए। अगर यहां पोकलेन मशीन की और जरूरत हो तो बताया जाए ताकि मशीनें बढ़ाकर कार्य शीघ्रता से पूर्ण करवाया जा सके।
जिला कलक्टर ने प्रिंस विजय सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल (पीबीएम अस्पताल) के पास नाला सफाई के कार्य को भी देखा और यहां उन्होंने कहा कि वर्तमान में जितने चेंबर बने हुए हैं, भविष्य को ध्यान में रखते हुए और चेंबर का निर्माण करवाया जाए ताकि जब भी निगम व न्यास द्वारा नालों की सफाई की जाती है, तो आसानी से इनकी सफाई हो हो सके। उन्होंने कहा कि चेंबर के लिए ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण जहां पर अगले दो-तीन दिन में चैम्बरों का निर्माण करवाया जा सकता हो। अगर अभी निर्माण करना संभव नहीं हो तो वर्षा का मौसम समाप्त होने के बाद नए चेंबर बनाए जाएं। साथ ही उन्होंने नाले की चारदीवारी का भी निगम अधिकारी निरीक्षण करे। जहां भी नाले टूटे-फूटे नजर आएं उनकी मरम्मत करवाई जाए। उन्होंने कहा कि नाले के किनारे की दीवार को भी ठीक करने का कार्य सफाई कार्य के साथ साथ प्रारंभ किया जाए। नालों की दीवारें भी मजबूत और सुरक्षित होना आवश्यक है। अभियंता यह भी देखें कि अगर नाले के नीचे उतरने के लिए रैंप या अन्य कोई निर्माण कार्य करवाने की जरूरत है, उसका निर्माण करवाया जाए ताकि आने वाले समय में जब भी नाले की सफाई की जाती है, उसमें आसानी से पहुंचा जा सके। अगर संभव हो तो रैंप को अभी बना लिया जाए अन्यथा बारिश का मौसम समाप्त होने के बाद इसका निर्माण करवाया जाए।
निरीक्षण के दौरान सचिव नगर विकास न्यास मेघराज सिंह मीना, नगर निगम के उपायुक्त मंगलाराम पूनिया, नगर विकास न्यास के अभियंता याकूब खां सहित कार्यकारी एजेंसी के अभियंता तथा अन्य लोग उपस्थित थे ।