घर-घर ढाणी ढाणी जगाए शिक्षा की अलख

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर रतन बहन बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में बनाई रंगोली व मानव श्रंखला का अवलोकन किया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि साक्षरता किसी भी देश के विकास के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ों में से एक है।

व्यक्ति के सामाजिक विकास, उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता के लिए साक्षरता आधार स्तंभ है। इसलिए साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम जिले की घर-घर, ढाणी-ढाणी तक शिक्षा की अलख जगानी है।


अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2022 की थीम है ‘ट्रांसफॉर्मिंग लिटरेसी लर्निंग स्पेस’ है। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह रतन बहन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया।

इस दौरान मदन लाल शर्मा, शंकरलाल शर्मा, मोहनराम जाट, रविशंकर व्यास, सुरेश तिवारी, अशफाक पवार, रामनिवास राॅयल, शुभम जोशी, प्रदीप सिंह, प्रमोद इत्यादि उपस्थित रहे।