1 अक्टूबर को जिले के 58 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा- 2023 का आयोजन 1 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे से 02:00 बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय / उपखण्ड सहित जिले के 58 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन एवं सफल संचालन तथा सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बनवारी लाल मीणा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
परीक्षा समन्वयक अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कपिल कुमार यादव ने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिनके मोबाईल नं.- 95715-95918, दूरभाष नं 01552-260708 है । जिले में परीक्षा सम्बन्धी पुलिस व्यवस्था को कोर्डिनेट करते हुए परीक्षा समन्वयक और जिला पुलिस अधिक्षक से निरन्तर सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए है। आरपीएससी ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रविवार से परीक्षा शहर को प्रदर्शित कर दिया है, जिसे एसएसओ आईडी लॉग इन कर देखा जा सकता है। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से 60 मिनट पहले पहुंचना होगा, उसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।