पल्स पोलियो के तीन दिवसीय अभियान की शुरुआत उदयपुर प्रभारी मंत्री ने बच्चों को दवा पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जिला प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने रविवार को उदयपुर जिले में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर 14 में छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चों को पोलियो वैक्सीन की दो बूंद पिलाकर बूथ का शुभारंभ किया साथ ही संस्थान का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं को सराहा। मंत्री ने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि अभियान से कोई भी बच्चा वंचित न रहे।

गिर्वा में गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
प्रभारी मंत्री ने अहिंसा व शांति के मार्ग पर चलने के लिए किया प्रेरित
शांति एवं अहिंसा निदेशालय जयपुर के दिशा-निर्देशानुसार पंचायत समिति गिर्वा में रविवार को उपखण्ड स्तरीय एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर जिला प्रभारी मंत्री श्री रामलाल जाट के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता गिर्वा उपखण्ड़ अधिकारी सुश्री प्रतिभा वर्मा ने की।
कार्यक्रम में श्री जाट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व मौजूद जन को महात्मा गांधी के जीवन दर्शन के बारें में जानकारी देते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की बात कही। उन्होंने बताया कि गांधीजी के सत्याग्रह आन्दोलन की विचारधारा को ध्यान में रखते हुए राज्य एवं देश में अहिंसा की विचारधारा बनाए रखने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अहिंसा एवं शांति विभाग की स्थापना की है और विभाग गांधीजी के विचारों व आदर्शों का प्रचार-प्रसार कर आमजन को अहिंसा व शांति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है।
इस अवसर पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे।