चुरू जिले में थाना भानीपुरा पुलिस ने पकड़ा फसल चोरी करने वाला गिरोह

ऑपरेशन शिकंजा के तहत कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

 दो वाहन पिकअप व मोटरसाइकिल, कृषि यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक कांटा व चोरी किया नरमा बरामद

विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर/चुरु. चूरू जिले की भानीपुरा थाना पुलिस की टीम ने खेतों से फसल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने दो वाहन पिकअप व मोटरसाइकिल, कृषि यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक कांटा व चोरी किया नरमा बरामद किया है.

एसपी जय यादव ने बताया कि घटना के संबंध में 17 जनवरी को रायपुरा निवासी ईमी चन्द जाट द्वारा रिपोर्ट दी गई कि अज्ञात चोर उसके खेत में बने मकान से नरमा चोरी कर ले गए हैं। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल व सीओ अनिल माहेश्वरी के सुपरविजन एवं एसएचओ भानीपुरा राय सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से घटना के आरोपी राजकुमार बावरी पुत्र रामचंद्र (38) व सोनू कुमार उर्फ सोनिया बावरी पुत्र राजकुमार (20) निवासी बिरकाली थाना नोहर हनुमानगढ़ एवं मदनलाल बावरी पुत्र प्रभु राम (30) निवासी माणकसर थाना सिटी सूरतगढ़ श्रीगंगानगर को गिरफ्तार कर चोरी गई फसल के साथ घटना में प्रयुक्त वाहन एवं कृषि यंत्र बरामद किए है।

एसपी यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आदतन खेतों से फसल चोरी करते हैं। इनके विरुद्ध हनुमानगढ़ के थाना रावतसर, खुईया व नोहर, श्रीगंगानगर की राजियासर थाने में चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज है। ये लोग दिन में मोटरसाइकिल से खेतों में बने मकान व रास्ते की रेकी करते हैं। उसके बाद रात को बाइक से पुलिस की गाड़ी की निगरानी और पिकअप से खेत से फसल चोरी किया करते हैं।