शासन सचिव, शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक ने तिरंगा प्रदान कर दल को किया रवाना
विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर/बीकानेर। रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देशभर के पीएम श्री विद्यालयों के 100 बच्चों को उनके अभिभावकों व अध्यापकों के साथ लाल किले पर आयोजित होने वाले ‘स्वतंत्रता दिवस समारोह‘ का साक्षी बनने के लिए बतौर ‘विशिष्ट अतिथि‘ आमंत्रित किया है।
शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार समारोह में भाग लेने के लिए राज्य से 6 विद्यार्थियों व 6 शिक्षकों के दल को मंगलवार को स्कूल शिक्षा के शासन सचिव श्री कृष्ण कुणाल तथा राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त श्री अविचल चतुर्वेदी ने दल के प्रत्येक सदस्य को तिरंगा झण्डा प्रदान कर शिक्षा संकुल से रवाना किया।
इस अवसर पर श्री कुणाल तथा श्री चतुर्वेदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में राष्ट्रीय समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए दल के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि दल के सदस्य भारत के स्वतंत्रता प्राप्ति की यात्रा और इसके महत्व को अद्वितीय दृष्टिकोण से जान पाएंगे। इसमें विद्यार्थी न केवल भारत के इतिहास और विरासत के ज्ञान से समृद्व होंगे बल्कि उनमें राष्ट्रीय पहचान और गौरव की भावना मजबूत होगी।
राज्य का दल राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् की सहायक निदेशक डॉ नीरू पोटलिया के नेतृत्व में 14 व 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होगा। दल में पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, छावनी रोड़, जवाजा, ब्यावर से छात्रा हर्षिता चौधरी एवं शिक्षिका सविता शर्मा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बल्दू, लाडनूं, डीडवाना-कुचामन से छात्र बजरंग लाल मेघवाल एवं शिक्षक अशोक कुमार पूनिया, पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणगौरी बाजार, जयपुर से छात्रा तनिषा मीना, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, तिजारा, खैरथल से छात्रा अनुप्रिया एवं शिक्षिका अंजू अरोड़ा, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, शेखसर बास खोडाला, लूणकरणसर, बीकानेर से छात्र महिपाल एवं शिक्षक गोविन्द गोस्वामी तथा पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जुल्मी, खैराबाद, कोटा से छात्र विनय कुमार मकवाना एवं शिक्षक वेदप्रकाश बैरवा शामिल हैं।