राज्य सरकार की तीसरी वर्षगाठ  सिरोही प्रभारी मंत्री द्वारा 69 करोड 55 लाख की लागत के  24 कार्यो का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास 

अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान
विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम अन्तर्गत सिरोही अरविन्द पैवेलियन के खेल मैदान में सिरोही जिला प्रभारी एवं उप मुख्यसचेतक श्री महेन्द्र चौधरी द्वारा 69 करोड 55 लाख की लागत के 24 कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया । श्री चौधरी ने राज्य सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों को बताते हुए मुख्यमंत्री के अतुलनीय कार्यों से अवगत करवाया। उन्होंने जिले में हुए विकास कार्यो पर समस्त नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार के विकास की ओर बढते हुए कदम में अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान कर राज्य को विकास की राह पर अग्रणी करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी सरकारी योजना का लाभ मिले , इस उद्देश्य से योजनाएं तैयार की और क्रियान्विति की। इसी क्रम में राज्य सरकार ने प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग शिविरों का आयोजन कर आमजन की मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा , विद्युत व सड़क इत्यादी महत्वपूर्ण कार्यो का क्रियान्वयन किया। कोरोना काल में राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रबंधन को पूरे देश में सराहा गया और पूरे देश में इस प्रबंधन की मिसाल दी जाती है। राज्य सरकार के कुशल प्रबंधन से किसी भी व्यक्ति की दवाईयों एवं आक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुई है। आर्थिक तगी के कारण कई व्यक्तियों की जाने जा रही थी, इसी दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कर इलाज व जांचे निःशुल्क की गई। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए उडान योजना का भी शुभांरभ किया गया जिसके प्रचार-प्रसार से कई महिलाओं को सम्बल मिलेगा। प्रदेश सरकार महात्मा गांधी विद्यालय खोलकर विद्यालयों का स्तर बढाया है, साथ ही बालिकाओं को साईकिल एवं स्कूटी का वितरण कर उनके शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा की है। वृद्धजनों को निःशुल्क तीर्थयात्राएं करवाई गई एवं घर-घर औषधि वृक्षारोपण, ढाणी-ढाणी में स्कूले खोली गई है। एक भी व्यक्ति भूख से नहीं मरे, इसी सोच को रखते हुए इंदिरा रसोई योजना प्रांरभ की गई। प्रभारी मंत्री ने सभी का आव्हान किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि दूर दराज बैठा व्यक्ति भी लाभांवित होने से वंचित नहीं रहें। प्रदेश सरकार ने एक लाख लोगों को रोजगार प्रदान किया है एवं आगे भी दिया जाएगा।   मुख्यमंत्री सलाहकार एवं सिरोही-शिवगंज विधायक श्री संयम लोढा ने कहा कि राज्य सरकार राज्य के प्रत्येक व्यक्ति का समग्र विकास करने के लिए कतिबद्ध है, इस क्रम में जिले में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किया गया , कोरोना काल के दौरान 12 आक्सीजन प्लाट स्थापित किए गए ,खेल स्टेडियम स्वीकृत किया गया। राज्य सरकार के कुशल प्रबंधन से राजस्थान विकास की ओर अग्रसर है, शीघ्र ही प्रदेश विकास के दृष्टिकोण से देश में प्रथम स्थान पर होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांवाें एवं शहरों के संग शिविरों में आमजन के मूलभूत सुविधाओं के उल्लेखनीय कार्य हुए है, जिससे राज्य की जनता में राज्य सरकार के प्रति अटूट विश्वास कायम हुआ है। मुख्यमंत्री सलाहकार एवं सिरोही-शिवगंज विधायक श्री संयम लोढा ने आगे जानकारी देकर बताया कि लोकार्पण एवं शिलान्यास किए गए कार्यो में मुख्यतः पशुपालन विभाग की ओर से रेवदर क्षेत्र के पशु चिकित्सा उप केन्द्र बडेची के भवन का निमार्ण कार्य के लिए 12 लाख, वन विभाग आबू पर्वत की ओर से साईनेज और अभयारण्य स्वागत के गेट के लिए 12 लाख, सात घूम सौन्दर्यकरण विकास के लिए 6.50 लाख, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र आकुना के लिए 30 लाख, जिला चिकित्सालय सिरोही सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 146.16 लाख के लोकार्पण किए गए। इसी प्रकार सिरोही शहर में शहीद स्मारक निर्माण कार्य के लिए 57.00 लाख, सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से जावाल-कैलाशनगर हरजी जालोर सीमा तक सडक किमी 20/0 से 36/0 का चौड़ाईकरण एवं सुदृढी करण कार्य के लिए 1310.00 लाख, मोहब्बतनगर नून मडिया हालीवाडा से सिलदर किमी 0/0 से 28/0 का चौडाईकरण एवं सुदृढी करण कार्य के लिए 1260.00 लाख, गिरवर चौराहे से एन.एच-27 मावल डोडुआ से वराल डामरीकरण सडक निर्माण कार्य (मिसिंग लिक) 120.00 लाख,  पाडिव गोलिया (बगीचा) से बाईपास डामरीकरण सड़क निर्माण (मिसिंग लिक) 145.00 लाख, बाल्दा से भीलो की ढाणी तक डामरीकरण सडक निर्माण कार्य (मिसिंग लिक) 105.00 लाख, पालडी एम से गणकेश्वर मंदिर तक डामरीकरण सडक निर्माण कार्य (मिसिंग लिक) 100.00 लाख, चन्दाना प्याउ से सलोदरिया सरहद तक डामरीकरण सडक निर्माण कार्य (मिसिंग लिक) 30.00 लाख, नवारा से जागेश्वरजी डामरीकरण सडक (डीएमएफटी) 50.00 लाख, हालीवाडा से जिला सीमा जालोर तक डामरीकरण कार्य (डीएमएफटी) 180.00 लाख, मण्डवाडा से करणेश्वरजी मंदिर तक डामर सडक (डीएमएफटी) 60.00 लाख, निमली नाढी से बरलुट गुडा चौराहा डामरीकरण कार्य  (डीएमएफटी) 65.50 लाख, सेलवाडा से रेवदर सडक चौडाईकरण एवं सुदृढिकरण कार्य  (डीएमएफटी)  600.00 लाख रूपये, कोजरा नादिया सडक पर कोजरा नदी पर पूल निर्माण 580 लाख, रेजिंग ऑफ गोडाना बांध ओवर फ्लो कार्य 84.86 लाख , राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अन्तर्गत ग्राम वलदरा एवं मडिया में गोदाम निर्माण कार्य लागत 24.00 लाख के कार्यो के शिलान्यास किए गए। इससे पूर्व 18 व 19 दिसम्बर का राज्य स्तर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जिले के 89.37 करोड की लागत के 49 कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया था। प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव पंचायती राज विभाग श्री पूर्ण चन्द्र किशन ने राज्य की वर्तमान सरकार के पिछले तीन वर्षों में गरीबों के प्रति संवेदनशीलता एवं उदारता को प्रदर्शित करते संस्कृत श्लोक के माध्यम से सरकार की रीति व नीतियों को प्रस्तुत किया।समारोह में जिला कलक्टर श्री भगवती प्रसाद ने कार्यक्रम की जानकारी देकर जिले की प्रगति से अवगत कराया। समारोह से पूर्व अतिथियों ने विधिवत फीता काटकर लोकार्पण एवं शिलान्यास गैलेरी का उद्घाटन किया।  समारोह में इंदिरा गांधी के्रेडिट कार्ड योजना के तहत 50 हजार रुपए का चैक ब्याज मुक्त ऋण दिया गया समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण मौजूद थे।