आंधियों से क्षतिग्रस्त हुए विद्युत पोलो को शीघ्र ही दुरूस्त करवाने के दिए निर्देश
पेयजल नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युतीकरण करावें
पानी बिजली के अधिकारी आमजन के फोन अवश्य उठावे, नहीं तो होगी कार्यवाही
विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने इस भीषण गर्मी में जिले में पेयजल एवं विद्य़ुत आपूर्ति पर विशेष फोकस रखते हुए पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति करने पर जोर दिया। उन्होंने लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध हो, उसी भाव से जलदाय विभाग के अधिकारियों को कार्य करने के निर्देश दिए एवं पेयजल की समस्या पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पीने के पानी की आपूर्ति समय पर करावे।
जिला कलक्टर मोदी ने मंगलवार को कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित पानी, बिजली, नहर परियोजना के अधिकारियों की बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीणा, उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवीं, अधीक्षण अभियंता विद्युत एन.के. जोशी, नहर परियोजना हरितलाल मीणा, अधिशाष अभियंता जलदाय जैराराम, छोटाराम, रंजन जैन उपस्थित थे।
ठेकेदारों की संख्या बढ़ाकर 3 दिवस में विद्युत पोल सही करावें
जिला कलक्टर ने वि़द्युत विभाग की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे आंधियों से क्षतिग्रस्त हुए विद्युत पोलो को ठेकेदारों की संख्या बढ़ाकर 3 दिवस में सही कराने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में वि़द्युत आपूर्ति सुचारू हो। उन्होंने इस दौरान जो भी जीएसएस बाधित हुए हैं या क्षतिग्रस्त हुए है, उनकों भी त्वरित गति से दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने घरेलू विद्युत आपूर्ति 24 घण्टे करने के साथ ही कृषि के लिए निर्धारित किए गये नोर्मस के अनुसार विद्युत आपूर्ति कराने के निर्देश दिए।
मासिक कार्य योजना बनाकर कृषि कनेक्शन जारी करे
उन्होंने कृषि कनेक्शनों की समीक्षा करते हुए अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे मासिक कार्य योजना बनाकर प्राथमिकता क्रम में वि़द्युत कनेक्शन जारी करने की कार्यवाही करे। साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में जो घरेलू कनेक्शन बकाया है, उनकों भी 15 दिन में जारी करने के निर्देश दिए।
मोबाईल फोन नहीं उठाने वाले अभियंता के खिलाफ होगी कार्यवाही
उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि लोगों से ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि पानी व बिजली विभाग के अभियंता लोगों के फोन अटेंड नहीं करते हैं, जो गम्भीर बात है। उन्होंने अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता को मोबाईल फोन अटेड करने के लिए पाबंद कर दे। इस प्रकार की पुनः शिकायत मिलने पर सम्बन्धित अभियंता के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने विभाग के नियंत्रण कक्षों को भी प्रभावी ढंग से संचालित करने के साथ ही वहां पर पानी-बिजली से सम्बन्धित जो भी शिकायते मिलती है, उसका रजिस्टर में इन्द्राज करने एवं सूचना देने वाले व्यक्ति को संतोषजनक जवाब देने के लिए भी पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्होने अधीक्षण अभियंता विद्युत को पेयजल विभाग के नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युत कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए ताकि पेयजल आपूर्ति में और अधिक सुधार हो।
पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाये रखे, पेयजल शुद्धिकरण पर विशेष ध्यान दे
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से जिले की पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि वे दुरस्थ गांव व ढंाणियों में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के प्रति विशेष चैकसी बरतें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिले वहां तत्परता से कार्यवाही करते हुए लोगों को पीने का पानी समय पर उपलब्ध करावें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पीने के पानी का सुचारू रूप से शुद्धिकरण के लिए पानी भण्डारण केन्द्रों में ब्लीचिंग पाउडर पर्याप्त मात्रा में डालने की कार्यवाही करे। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना की भी समीक्षा की एवं इसमें भी समय पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने खराब हैण्डपम्प को भी टीमें लगाकर समय पर सही कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने नहर परियोजना के अधीक्षण अभियंता से नहरबंदी के बाद चालू हुए पानी के बारें में जानकारी ली। अधीक्षण अभियंता मीणा ने बताया कि 30 जून तक नहरों में केवल पीने का पानी ही सप्लाई होगा।
बैठक में अधीक्षण अभियंता वि़द्युत एन.के. जोशी ने विद्युत विभाग की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश ड़ाला एवं बताया कि टीमें बढ़ाकर बाधित हुए विद्युत व्यवधान को शीघ्र ही सही कर दिया जायेगा। जलदाय विभाग के अभियंता जैराराम एवं छोटाराम ने पेयजल आपूर्ति पर विस्तार से प्रकाश डाला।