सेहत की सेवाओं में गुणवत्ता के लिए जैसलमेर फिर आया अव्वल, जिला अस्पताल को मिलेगा कायाकल्प अवार्ड, साथ में 3 लाख का ईनाम

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। लोक स्वास्थ्य सेवाओं के विकास एवं विस्तार तथा चिकित्सा जगत में नवाचारों के माध्यम से सकारात्मक बदलाव के लिए जिला कलक्टर आशीष मोदी द्वारा किए जा रहे अनथक प्रयासों की बदौलत जैसलमेर जिला लगातार आगे ही आगे बना हुआ है।

राज्य सरकार द्वारा जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित श्री जवाहिर चिकित्सालय को बेहतर गुणवत्ता के लिए कायाकल्प अवार्ड के लिए चुना गया है। इसमें अवार्ड के साथ 3 लाख रुपए धनराशि का पुरस्कार शामिल है।

जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशन में जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग तथा यूएनएफपीए द्वारा किए गए समन्वित एवं व्यापक प्रयासों के फलस्वरूप सामने आए गुणात्मक एवं बेहतर परिणाम को देखते हुए यह अवार्ड मिल रहा है।

राज्य सरकार द्वारा गुणवत्ता को परखने वाली तमाम कसौटियों पर जैसलमेर का श्री जवाहिर चिकित्सालय  खरा उतरा है। जिला कलक्टर आशीष मोदी की पहल पर जिला अस्पताल की बेहतर सेवाओं के लिए  पिछले कई माहों से किए जा रहे सुधार एवं विकास कार्यों तथा सेवाओं में विस्तार की गतिविधियों का ही परिणाम है कि जैसलमेर जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी लाने का दौर निरन्तर बना हुआ है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा गुणवत्ता पुरस्कार के लिए निर्धारित सभी बिन्दुओं पर गहन मूल्यांकन किया गया, जिसमें श्री जवाहिर चिकित्सालय  को 90 प्रतिशत अंक मिले।

रंग लायी इन सभी की मिली-जुली मेहनत

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.आर. पंवार, जिला समन्वयक परमसुख सैनी, यतेन्द्र शर्मा के साथ चिकित्सालय के अधिकारियों, कर्मचारियों की अहर्निश की जा रही मेहनत का ही सुफल है कि श्री जवाहिर जिला अस्पताल राज्यस्तरीय कायाकल्प अवार्ड हासिल करने में कामयाब हो सका। इस अवार्ड प्राप्ति से अस्पताल प्रबन्धन एवं चिकित्साकर्मियों में हर्ष व्याप्त है।

जिला कलक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त की

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कायाकल्प अवार्ड के लिए श्री जवाहिर अस्पताल के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों से जैसलमेर जिले को लोक स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में अग्रणी एवं आदर्श पहचान दिलाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को तीव्रतर करने का आह्वान किया है।

जिला कलक्टर के साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, प्रजनन एवं शिशु  स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू, डॉ. वी.के. वर्मा, डॉ बीएल बुनकर आदि ने चिकित्सा टीम को बधाई दी है।

पुरस्कार राशि लोक स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती पर खर्च होगी

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली 3 लाख रुपए पुरस्कार राशि का उपयोग अस्पताल की सेवाओं के विकास व विस्तार तथा संसाधनों की उपलब्धता के माध्यम से और अधिक आदर्श गुणवत्ता के लिए किया जाएगा। इससे जैसलमेर जिले की जनता को और अधिक अत्याधुनिक सुविधाओं एवं सेवाओं की प्राप्ति सुनिश्चित होगी।