विधायक एवं जिला कलक्टर ने किया महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने समर्पित प्रयासों का आह्वान
विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। कच्ची बस्ती की हुनरमन्द महिलाओं के हस्तशिल्प को बढ़ावा देते हुए गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भरता प्रदान करने की दिशा में बच्चों द्वारा की गई पहल की बदौलत ऑनलाईन सामान की बिक्री कर महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्बल मिलने लगा है। बच्चों की इस अभिनव पहल को ख़ासी सराहना प्राप्त हो रही है।जैसलमेर नगर परिषद द्वारा शहर में मलका प्रोल गफुर भट्टा के पास संचालित शहरी आजीविका केन्द्र में दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा शुक्रवार को आयोजित समारोह में तुलसी स्वयं सहायता समूह (जेठवाई रोड भील बस्ती) के सामान की ऑनलाईन बिक्री से प्राप्त राशि का चैक प्रदान किया गया।उल्लेखनीय है कि दून स्कूल के दो बच्चों तामीश अग्रवाल एवं रूहान अग्रवाल द्वारा संचालित संस्था कलेक्टिव एफर्ट द्वारा इस तरह की अभिनव पहल को मूर्त रूप दिया जा रहा है। उनके द्वारा शहर-शहर जाकर बच्चों को इस दिशा में अधिक से अधिक जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।समारोह में विधायक रूपाराम धनदे, जिला कलक्टर आशीष मोदी एवं वोलेंटियर ओजस पाण्डे के कलेक्टिव एफर्ट्स द्वारा 25 हजार रुपये के चैक स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित पपेट (गुड़िया) कुशन कवर, हैण्डीक्राफ्ट के विभिन्न उत्पादों को बढ़ावा एवं प्रोत्साहन दिए जाने के लिए वितरित किए।
इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, उपसभापति खींवसिंह, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, जयपुरी समान की स्थानीय सीईओ मनीषा पाण्डे, समाजसेवी अर्जुन चाण्डक, नेमीचन्द जैन, नीलम पाण्डे, एनयूएलएम प्रभारी विजय कुमार वर्मा, जिला प्रबन्धक ललित कुमार लोढ़ा, सामुदायिक संगठक शम्भूराम पंवार के साथ ही विभिन्न स्वयं सहायता समूह के सदस्यगण उपस्थित थे।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने समर्पित प्रयास जरूरी
विधायक रूपाराम धनदे ने कहा कि सरकार कच्ची बस्ती की महिलाओं के उत्थान के लिए ऐसे स्वयं सहायता समूह संचालित कर उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को बेहतर ढंग से कार्य करने का आह्वान किया और कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को इधर-उधर नहीं जाना पड़े। एक ही जगह पर कार्य करने का सुअवसर मिले। इस दिशा में सरकार स्वयं सहायता समूह के हितों के लिए कटिट्बद्ध है।
जिला कलक्टर ने की हुनरमन्द महिलाओं की तारीफ
जिला कलक्टर आशीष मोदी ने अपने उद्बोद्धन में कहा कि कच्ची बस्ती में निवास कर रही आजीविका केन्द्र की इन महिलाओं ने समूह बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ये महिलाएं आगे भी अपने-अपने उत्पादों को बेहतर ढंग से निर्मित कर आगे भी इस स्कीम से मार्केटिंग के लिए बढ़ावा मिल सके।
हस्तशिल्प उत्पादों के वितरण पर जोर
इस कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने नगर परिषद द्वारा संचालित आजीविका केन्द्र द्वारा उत्पादित विभिन्न उत्पादों के सफलतापूर्वक महत्वपूर्ण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इनका कुशलतापूर्वक उत्पाद तैयार कराए ताकि आगे मार्केटिंग मिल सके।
हस्तशिल्प को उच्चस्तरीय बाजार मिले
कार्यक्रम में समाजसेवी अर्जुन चाण्डक ने विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा यहां तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों को उच्च स्तर पर विक्रय हेतु ले जाये जाने पर जोर दिया। मनीषा पाण्डे स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाएं गए सामान अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों तक पहुंचाती है।
सीईओ मनीषा पाण्डे ने दी जानकारी
कार्यक्रम के अंत में सीईओ मनीषा पाण्डे ने इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए सभी आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि जैसलमेर जिले के हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन तथा हस्तशिल्प को बढ़ावा दिए जाने के लिए व्यापक स्तर पर हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन देवीसिंह नगा द्वारा किया गया। इस अवसर पर शंकर खान लोक कलाकार एण्ड पार्टी द्वारा अतिथियों के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान अच्छी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।