विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास आगामी 15 एवं 16 अप्रेल को जैसलमेर जिले के दौरे पर रहेंगे।
सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) अशोक कुमार ने बताया कि न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास 14 अप्रेल, बुधवार रात 8.30 बजे जैसलमेर पहुंचेंगे तथा सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 15 अप्रेल, गुरुवार को प्रातः 11 बजे सर्किट हाउस में जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
इसके बाद मध्याह्न 12 बजे सर्किट हाउस में जनसुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित है। दोपहर 1 बजे राजकीय चिकित्सालय, बाल सम्प्रेक्षण गृह तथा पुलिस थाना कोतवाली/सदर का निरीक्षण करेंगे।
राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास 16 अप्रेल, शुक्रवार को प्रातः 10.15 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर 11.30 बजे पोकरण पहुंचेंगे तथा मध्याह्न 12 बजे कोरोना गाईडलाईन की पालना के संबंध में रामदेवरा मन्दिर तथा इसके बाद पोकरण के राजकीय चिकित्सालय व पुलिस थाने का निरीक्षण करेंगे। न्यायमूर्ति व्यास अपराह्न 3.15 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
जिले के भ्रमण के दौरान आयोग अध्यक्ष द्वारा किसी भी पुलिस थाना, राजकीय चिकित्सालय, राजकीय छात्रावास एवं बाल सुधार गृह इत्यादि का औचक निरीक्षण किया जा सकता है।