जैसलमेर जिले की शेष रही 16 कम्पोजिट मदिरा दुकानों की ई-नीलामी शनिवार को

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिले में कम्पोजिट मदिरा की 105 दुकाने हंै जिसमें से 89 दुकानदारों ने निर्धारित राषियां जमा करवाकर मदिरा दुकानों का विधिवत संचालन प्रारम्भ कर लिया है।

जिला आबकारी अधिकारी योगेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में नीलामी से शेष रही 10 एवं 06 बैक आउट दुकानों समेत कुल 16 मदिरा दुकानों की पांचवे चरण में शनिवार, 10 अप्रेल  को प्रातः 11.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक एमएसटीसी वेबसाईट के माध्यम से नीलामी की जायेगी जिसके लिये आवेदन की अन्तिम तिथि 09 अप्रैल 2021 है।

उन्होंने बताया कि 16 दुकानों में से आवेदन प्राप्त नहीं होने वाली 10 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के लिये राज्य सरकार ने न्यूनतम रिजर्व प्राईस एवं मूल कम्पोजिट फीस में 20 प्रतिषत छूट देते हुए 80 प्रतिषत राषि निर्धारित की गई है। जिला आबकारी अधिकारी श्रीवास्तव ने बताया कि पांचवे चरण में सभी 16 दुकानंे नीलाम होने की उम्मीद है।