विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत पात्र परिवारों के पंजीयन के लिए जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशों की पालना में शुक्रवार, 16 अप्रेल व शनिवार, 17 अप्रेल को विभिन्न गांवों में पंजीकरण शिविर आयोजित होंगे।
उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर रमेश सीरवी ने बताया कि शुक्रवार, 16 अप्रेल को जैसलमेर उपखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत पंचायत समिति जैसलमेर क्षेत्र के ग्राम भोजासर, डेलासर, छत्रैल, पंचायत समिति सम के ग्राम रामगढ़- शहीद रमणलाल विद्यालय, तिबनसर, खुहड़ी-धोबा, डेढा/खाभा/खाभीया, जाजीया/साहुभील की ढाणी/भोजाणियों की ढाणी एवं दव में तथा पंचायत समिति मोहनगढ के ग्राम काणोद, बाहला, भादासर में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अन्तर्गत पंजीकरण शिविर लगेंगे।
उन्होंने बताया कि शनिवार, 17 अप्रेल को पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम मूलसागर, उदयसिंह नगर डाबला, धायसर में तथा सम समिति के ग्राम रामगढ़- सुथार पाड़ा, सियाम्बर, निम्बा/बीदा व हटार में तथा मोहनगढ़ समिति के ग्राम हडडा व खींवसर में पंजीकरण शिविर लगेंगे।