शहीद केसर सिंह का बलिदान दिवस व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हाबूर पूनम नगर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिले के पूनमनगर गांव की बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शहीद केसर सिंह का बलिदान दिवस व वार्षिक उत्सव के साथ प्रतिभा समान तथा भामाशाह सम्मान मनाया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला प्रमुख जिला परिषद सदस्य व महिला राज्य आयोग सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल द्वारा की गई।

विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री हमीर सिंह जी जाम, श्रीमती राजन कंवर सरपंच, पदम सिंह समाजसेवी जीवन सिंह (पूर्व सरपंच प्रतिनिधि) समुंदर सिंह सरपंच प्रतिनिधि भवानी सिंह महाराजा कंस्ट्रक्शन लखवीर सिंह किशन चौधरी सुजलॉन पावर, ऋषि दाधीच तनोट विंड पावर तथा एसएमसी अध्यक्ष चंदनी कवर आदि उपस्थित रहे

कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित अतिथियों द्वारा सरस्वती माता व शहीद पूनमसिंह शहीद केसर सिंह की तस्वीरों के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया इसी के दौरान शहीद केसर सिंह जी की प्रतिमा पर अतिथियों व ग्राम वासियों द्वारा पुष्पांजलि कर बलिदान दिवस मनाया गया। वरिष्ठ अध्यापक जीवन सिंह सोलंकी द्वारा शहीद केसर सिंह का जीवन परिचय व शहादत का संक्षेप में विवरण दिया उन्होंने बताया कि शहीद केसर सिंह 17 जनवरी 1983 को अपनी जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में ड्यूटी के द्वारा तैनात थे उस समय हिमस्खलन होने लगा उस परिस्थिति के सामने परिस्थिति को निपटते समय अपने कुछ साथियों के साथ मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दी तत्पश्चात उन्हें 38 साल बाद सरकार द्वारा शहीद का दर्जा दिया गया जिससे गांव और जिले का गौरव बढ़ाया.

कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ गोपाल सिंह महेचा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं शहीद की धर्मपत्नी लहर कवर द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए बिस्किट के पैकेट वितरण किए गए तत्पश्चात विद्यालय की बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई अतिथियों द्वारा प्रतिभावन छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया एवं विद्यालय के भामाशाह जिनका सहयोग समय समय पर विद्यालय को मिलता रहा उनका भी सम्मान किया गया भामाशाह में पदमसिंह पुत्र श्री किशन सिंह ने अपनी माताजी स्वर्गीय संबंध कंवर की स्मृति मे विद्यालय वाटिका के सौन्दर्यकरण एवं उसमें सरस्वती मंदिर बनाने की घोषणा की ग्राम पंचायत के द्वारा नवनिर्मित स्कूल प्रांगण में टीनशेड का उद्‌घाटन अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जीवन सिंह द्वारा अतिथियों से शहीद केसर सिंह का स्मारक बनाने के लिए कहा गया

पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल द्वारा बताया कि पूनम नगर पहले से विख्यात गांव है इसलिए स्कूल से पढ़ी बालिकाएं आज बड़ी-बड़ी पोस्टों पर कार्य कर रही है यहां की बालिकाएं एयरफोर्स में पायलट के पद पर तो कोई जज डॉक्टर एवं अन्य पदों पर अपनी ड्यूटी निभा रही है तो कुछ बालिकाएं आईएएस की तैयारी में जुटी हुई है

जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी ने बताया कि पूनम नगर गांव के प्रतिभावन लड़के एवं लड़कियां गांव के साथ साथ जिले एवं राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान स्वरूप सिंह कूम्प सिंह खेवराराम सुथार गोपाल सिंह लीलू सिंह जबर सिंह पदम सिंह अर्जुन सिंह जालम सिंह रेवंत सिंह परमवीर सिंह इंद्र सिंह भीम सिंह आदि भामाशाहो ने सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में पीओ खेतपाल जी जांगिड़ द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया इस दौरान संचालन वरिष्ठ अध्यापक जीवन सिंह सोलंकी एवं विद्यालय की भगवती वह कविता के द्वारा किया गया एवं तकनीकी सहयोग कनिष्ठ सहायक संतोष कुमार मीणा द्वारा किया गया।