विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जिला कलेक्टर आषीष मोदी के निर्देषानुसार डीआरडीए सभागार, जिला कलेक्ट्रेट, जैसलमेर में जिले की फसल बीमा कंपनी एचडीएफसी अर्गो जनरल इंष्योरेन्स कंपनी के अधिकारियों के साथ बैंक, कृषि विभाग, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में फसल बीमा के क्लेम से सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में ग्राम सेवा सहकारी समिति, स्वामी जी की ढाणी, तहसील भणियाणा, जैसलमेर से अध्यक्षा राय कंवर एवं उपाध्यक्ष भूरदान चारण ने बताया कि गिरदावरी रिपोर्ट में बाजरा व ग्वार का शत प्रतिषत खराबा पाया गया था लेकिन किसानों को खरीफ 2018 का ग्वार का 25 प्रतिषत एवं बाजरा का शून्य बीमा क्लेम जारी किया गया। किसानों को शत प्रतिषत बीमा क्लेम जारी करने का मुद्धा उठाया।
फसल कटाई प्रयोगों पर आधारित उपज आंकड़ों से ही होगी बीमा क्लेम गणना
बैठक के दौरान एचडीएफसी अर्गो जनरल इंष्योरेन्स कंपनी लिमिटेड के नोडल आॅफिसर अमित कनौजिया ने बताया कि फसल बीमा क्लेम गणना गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर नहीं कि जाती हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दिषा निर्देषानुसार राजस्वमंडल राजस्थान अजमेर व उप सहायक निदेषक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा अधिसूचित क्षेत्र पटवार सर्किल में फसल कटाई प्रयोगों पर आधारित उपज आंकड़ों से ही बीमा क्लेम गणना की जाती हैं। इसलिये गिरदावरी रिपोर्ट फसल बीमा क्लेम गणना के लिए आधार नहीं हो सकता। फसल बीमा क्लेम गणना फसल कटाई प्रयोगों पर आधारित उपज आंकड़ों से ही की जाती है।
नहरी क्षेत्र के गांवों के किसानों का बीमा क्लेम भुगतान नहीं करती है फसल बीमा कंपनी
नहरी क्षेत्र मोहनगढ के किसान प्रतिनिधि कमल ंिसंह नरावत ने बैठक में खरीफ 2019 व रबी 2019-20 क्लेम की पुनः जांच करवाकर क्लेम दिलाने की बात कही। उन्होंनें 16 किसानों की सूची देकर बीमा कंपनी के अधिकारियों को बताया कि उपनिवेषन क्षेत्र में तहसील मोहनगढ 1 में फसल बीमा कटाई प्रयोग के लिए बाहला एवं शास्त्री नगर राजस्व ग्राम को चिन्हित किया गया था। 2 राजस्व ग्राम का खराबा सभी 14 राजस्व ग्रामों में माना गया हैं जिसके कारण नहरी क्षेत्र के किसानों को बीमा क्लेम का भुगतान नहीं होता हैं इसकी जांच हो एवं अलग अलग गांवों में फसल कटाई प्रयोग किये जायें और फसल खराबे का आंकलन किया जाये।
राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर एवं आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा अधिसूचित क्षेत्र में होगा फसल कटाई प्रयोग
नहरी क्षेत्र मोहनगढ के किसान प्रतिनिधि द्वारा उठाये गये मामले का बैठक में जवाब देते हुए आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेषक मांगीलाल देवपाल ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल कटाई प्रयोगों के लिए अपेक्षित संख्या, अधिसूचित फसल व क्षेत्र (पटवार सर्किल/तहसील) का नियोजन राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर तथा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा किया जाता हैं। जिसके अनुपालना में जिला स्तर पर फसल कटाई प्रयोग करके प्रपत्र में रिपोर्ट राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर को प्रेषित की जाती हैं। इसलिये जिले में फसल बीमा कटाई प्रयोग नियमानुसार हो रहे हैं।
अग्रणी बैंक प्रबंधक रामजीलाल मीना ने पंजाब नेषनल बैंक मोहनगढ, भारतीय स्टेट बैंक नाचना एव ंनोख शाखा का मामला उठाते हुए बताया कि शाखाओं के बीमित किसानों के क्लेम का भुगतान खरीफ 2018 एवं 2019 रबी 2018-19 एवं 2019-20 के लिए नहीं होने की जानकारी मिली हैं। उन्होंने फसल बीमा कंपनी के अधिकारी से कहा कि सम्बंधित शाखाओं के बीमा पाॅलिसियों की जांच करके क्लेम की जो भी स्थिति हैं उसकी सूचना शाखा को प्रदान की जावे तथा अग्रणी बैंक कार्यालय को अवगत करावें।
बैठक में उपनिदेषक कृषि एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा के नोडल अधिकारी राधेष्याम नारवाल, जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेषक सुजानाराम एवं एचडीएफसी अर्गो के जिला समन्वयक हुकुम सिंह शेखावत, सतर्कता विभाग के हरी सिंह देथा उपस्थित रहे।