जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जिले का दौरा किया, अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स का किया आकस्मिक निरीक्षण

कोविड संक्रमण से बचाव व रोकथाम तथा उपचार के बारे में ली जानकारी

समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को दिए पुख्ता प्रबन्धों के निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने सोमवार को जिले का सघन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर्स आदि का आकस्मिक एवं सघन  निरीक्षण किया और कोविड संक्रमण से बचाव तथा रोकथाम के साथ ही कोरोना प्रभावितों के ईलाज, होम आइसोलशन, विभिन्न पाबंदियों, जन अनुशासन पखवाड़ा से संबंधित निरोधात्मक गतिविधियों आदि के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने कोविड संक्रमण से बचाव व रोकथाम तथा संक्रमितों के ईलाज की व्यवस्थाओं के सघन आकस्मिक निरीक्षण के दौरान रामदेवरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोकरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और कोविड केयर सेंटर तथा कोविड केयर धर्मशाला का औचक निरीक्षण किया और तमाम व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

जिला कलक्टर ने अस्पताल परिसरों, विभिन्न वार्डों, दवा वितरण कक्षों आदि को देखा तथा इनके बारे में संबंधित चिकित्सकों एवं चिकित्सा स्टाफ से जानकारी ली।

जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की ली जानकारी ली और अधिकाधिक लोगों का पंजीकरण 30 अप्रेल तक किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए समुचित प्रचार-प्रसार को गति दी जाए।

इस दौरान कोविड प्रभारी एवं अतिरिक्त आयुक्त (उप निवेशन) दुर्गेश बिस्सा, उपखण्ड अधिकारी राजेश विश्नोई, तहसीलदार बंटी राजपूत सहित पुलिस एवं प्रशासन तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारी साथ थे।  जिला कलक्टर ने प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों तथा चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से कोविड से संबंधित विभिन्न प्रबन्धों की जानकारी ली और सभी जरूरी प्रबन्धों एवं ऎहतियाती गतिविधियों को हमेशा माकूल रखने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर मोदी ने पोकरण के उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और विस्तार से समीक्षा की।  अधिकारियों ने क्षेत्र में सुनिश्चित किए गए प्रबन्धों के बारे में जानकारी दी।

जिला कलक्टर ने कहा कि सभी जरूरी प्रबन्धों को बेहतर ढंग से इस प्रकार सुनिश्चित बनाए रखें कि कहीं कोई दिक्कत सामने न आए। इसके लिए परस्पर समन्वय एवं संचार सम्पर्क निरन्तर बनाए रखें।

जिला कलक्टर ने एक-एक व्यवस्था के बारे में की चर्चा, और अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी तरह के जरूरी इंतजामों को युद्धस्तर पर अंजाम दें। इसके साथ ही उन्होंने जन अनुशासन पखवाड़ा की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी प्रकार की पाबंदियों को सख्ती से लागू करें। लगातार क्षेत्र में भ्रमण, निरीक्षण और पर्यवेक्षण पर ध्यान दें और निर्धारित गाईडलाईन और सभी प्रकार के प्रबन्धों की सख्ती से पालना में कहीं कोई ढिलाई नहीं बरतें।