जिला कलक्टर ने ली टास्क फोर्स की बैठक, मरीजों को बेहतर उपचार के दिए निर्देश सभी अधिकारी अपने अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से करे निर्वहन

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कलक्ट्री सभाकक्ष में कोविड जिला टास्क फोर्स की बैठक ली एवं सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना मरीजों को बेहतर उपचार मिले उसी ध्येय के साथ कार्य करें। उन्होंने विशेष रूप से आॅक्सीजन की व्यवस्था प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए एवं उपयुक्त आॅक्सीजन उपयोग में हो, इस बात का विशेष ध्यान रखे ताकि हम अधिक से अधिक मरीजों को आॅक्सीजन उपलब्ध करा सके।

कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों को बेहतर दे उपचार सुविधा

जिला कलक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के साथ ही चिकित्सालय में प्रबन्धन व्यवस्था के लिए लगाए गए जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिए कि वे कोविड डेडीकेटेड वार्ड में भर्ती मरीजों की प्रभावी माॅनिटरिंग करेगें एवं उनके उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहे इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने व्यवस्थाओं से सम्बन्धित लगाये गये सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पारीवार इन डेडीकेटेड वार्डों में कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए मरीजों से मिले एवं उनकों कितनी आॅक्सीजन दी जा रही हैं एवं कितनी आॅक्सीजन की जरूरत हैं, उसकी रिपोर्ट लें एवं यह सुनिश्चित करें कि बिना जरूरत के आॅक्सीजन का दुरूपयोग नहीं हो।

जिला अस्पताल हेल्प लाईन का प्रभावी ढंग से हो संचालन

उन्होंने जिला अस्पताल में संचालित वार रूम कम हेल्प लाईन का प्रभावी ढंग से संचालन करने के निर्देश दिए एवं उस वार रूम में जो भी शिकायतें या सूचना लोगों द्वारा दी जा रही हैं, उसका सही ढंग से संधारण करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को इस आपात स्थिति में मरीज का आॅक्सीजन लेवल, उनका स्काॅर लेवल आदि की जानकारी भी रखे ताकि वे क्रिटिकल की स्थिति पर मरीज को समय पर आॅक्सीजन उपलब्ध करा सकें।

ससम्मान के साथ हो अंत्येष्टि

उन्होंने कहा कि कोविड के कारण किसी भी मरीज की मृत्यु होती हैं तो उसके ससम्मान अंत्येष्टि के लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर करावें। इसमें चिकित्सालय की टीम व आयुक्त नगर परिषद की टीम को सही ढंग से व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

टेली मेडिसन की उपयुक्त व्यवस्था करावें

उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को कोविड मरीजों के लिए टेली मेडिसन एवं काउन्सलिंग की भी व्यवस्था प्रभावी ढंग से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अमर शहीद सागरमल गोपा में कोविड केयर सेन्टर कम अस्पताल के रूप में संचालन के लिए अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत के साथ ही आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिए कि वे दो-तीन दिवस में इस केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें ताकि हम इस केयर सेन्टर पर 70 मरीजों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कर सकें।

ये थे उपस्थित

बैठक में जिला कोविड प्रभारी एवं सचिव युआईटी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. अर्चना व्यास, व्यवस्था प्रभारी एवं रसद अधिकारी जब्बरसिंह चारण, वार रूम के प्रभारी अशोक कुमार, उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवीं, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जे.आर. पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चौधरी, अधीक्षण अभियंता पीडब्यूडी हरिसिंह, विद्युत एन.के. जोशी, एसीपी अशोक आसेरी, प्रोग्रामर मनोज चौधरी एवं चिकित्सालय प्रबन्धन में लगाये गये प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।