विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। कार्यकारी अध्यक्ष, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधिपति संगीतराज लोढा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रविंद्र कुमार द्वारा 04 मई को प्रदत्त दिषा-निर्देषानुसार जैसलमेर जिले में कोरोना महामारी से लोगो के मध्य व्याप्त भय को दूर करने के उद्देष्य से साईकिल रैली आयोजित की गई। रैली को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेषन न्यायाधीष रविंद्र कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। हरी झण्डी दिखाते समय अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीष दलपतसिंह राजपुरोहित, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हनुमान सहाय जाट भी उपस्थित रहे
इस साईकिल रैली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तथा अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीष सुनील बिष्नोई तथा पैरालीगल वाॅलेन्टियर जगदीष कुमार (राज्य स्तरीय फुटबाल खिलाडी) ने भाग लिया। इन दोनों साईकिलस्ट द्वारा जैसलमेर शहर होते हुए मूलसागर, दामोदरा, मेघवालों की ढाणी, छत्रैल, लोद्रवा, रूपसी, माणकनगर, रामकुण्डा, बड़ाबाग व अमरसागर होते हुए पुनः जैसलमेर शहर में आकर जिला न्यायालय में रैली का समापन किया।
इन सभी गांवों के ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा कोरोना गाईडलाईन के अनुरूप प्रातः 06 बजे से 11 बजे के मध्य गांव में खुलने वाले किराणा व परचूनी की दुकानों पर कोरोना गाईड लाईन से सम्बन्धित पोस्टर चस्पा किये व आमजन को पैम्पलेट वितरित किये।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषांे के अनुक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अपर जिला एवं सैषन न्यायाधीष श्री सुनील बिष्नोई ने बताया कि कोरोना से जो एक भय का वातावरण बना है उससे निजात पाने के लिए जैसलमेर के लगभग सभी गांवो को जागरूक किया जायेगा तथा उन्हें यह अवगत कराया गया कि इस महामारी की पोस्टर व पैम्पलेट में सही व सटीक जानकारी दी गई है एवं इतनी जानकारी कोरोना से बचाव के लिए पर्याप्त है।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे कोरोना के सम्बन्ध में सोषल मीडिया जैसे वाट्सएप, टेलीग्राम ग्रुपों के माध्यम से अप्रामाणिक, डरावनी सूचनाओं का आदान प्रदान नहीं किया जाकर अपना अधिकतम ध्यान कृषि भूमि को सुधारने एवं ऐसे ही अन्य कार्याें यथा पष्चिमी राजस्थान के पारम्परिक पौष्टिक फल सब्जियाँ कैर सांगरी के संग्रहण में तथा पेड़-पौधों व वन्यजीवों (Floora & Founa) के संरक्षण में व्यतीत करे जिससे कि प्रकृति के सामिप्य में रहने से प्राकृतिक रूप से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Body Imunity) के साथ-साथ इनके संग्रहण से होने वाली आय से इस कोरोना काल में आर्थिक संबल भी मिलेगा और भय का वातावरण भी समाप्त होगा।
लगभग 70 किलोमीटर रैली के दौरान सभी ग्रामों के प्रबुद्ध जनों को यह भी अवगत कराया गया कि किसी भी कोरोना मरीज का समुचित इलाज उसका संवैधानिक अधिकार है जिसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का हेल्पलाईन नंबर 8306002123 ¼24X7½ संचालित की जा रही है, जिस पर कोविड से संबंधित किसी प्रकार की परेषानी होने पर इस हेल्पलाईन नंबंर पर संपर्क किया जा सकता है, तथा षिकायत का त्वरित निस्तारण कर षिकायतकर्ता को अवगत भी कराया जायेगा।
सचिव ने बताया कि इसी पखवाड़े में जैसलमेर के लगभग सभी गांवों में कोविड संबंधी जागरूकता लाने के लिए तथा भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा उपलब्ध करवाये पोस्टर गांवों के सहजदृष्य भागों पर चस्पा कर तथा उपलब्ध करवाये गये पेम्पलेटस को वितरित किये जाने की चरणबद्ध योजना है।