जैसलमेर में होगा 3 हजार करोड़ रुपये का निवेश, सृजित होगे 16 हजार रोजगार के नए अवसर

जैसलमेर में इन्वेस्टमेंट समिट एमओयू एवं एलओआई सेरेमनी का भव्य आयोजन उद्योगों में निवेश से जैसलमेर का होगा चहुंमुखी विकास – विधायक उद्योगों में निवेश के लिए जैसलमेर में विपुल सम्भावनाएंअधिकाधिक धन राशि का करे निवेश – जिला कलक्टर समिट में पहुंचे इन्वेस्टर्सऔद्योगिक विकास को मिलेगा बूस्ट

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जिला प्रशासन, उद्योग व वाणिज्य केन्द्र तथा रीको के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को होटल मेरियट में इन्वेस्टमेंट समिट का जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह, नव नियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद टी. शुभमंगलम, संयुक्त निदेशक उद्योग विभाग योगेन्द्र गुरनानी, रीको इंडस्ट्रीज एवं व्यापार मण्डल जैसलमेर के अध्यक्ष गोपीकिशन मेहरा के आतिथ्य में इन्वेस्टमेंट समिट में एमओयू एवं एलओआई की भव्य सेरोमनी का भव्य आयोजन हुआ।

एमओयू एवं एलओआई सेरेमनी में उद्योग जगत से जुड़े निवेशकताओं ने भारी उत्साह दिखाई। जैसलमेर जिला स्तर पर आयोजित समिट इन्वेस्टमेंट सेरेमनी में 1236 करोड़ रुपये का एमओआई एवं 1723 करोड़ रुपये का एलओआई में निवेश हुआ। इस प्रकार जिले में लगभग 3 हजार करोड़ रुपये की निवेश की सौगात मिली। इस उद्योग जगत से जिले के लगभग 16 हजार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होगे।

जैसलमेर में उद्योगिक क्षेत्र के लिए विपुल सम्भावनाएं

विधायक रूपाराम धनदे ने उद्योगपतियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसलमेर में पर्यटन, विंड एनर्जी, सौर एनर्जी, स्टोन इण्डस्ट्रीज के साथ ही कृषि उद्योग की विपुल सम्भावनाएं है एवं उनके लिए यह क्षेत्र सबसे सुरक्षित व नियोजन के हिसाब से महत्वपूर्ण है। उन्होंने निवेशकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक उद्योग लगाकर जैसलमेर के विकास के सहभागी बने। उन्होंने कहा कि उनके उद्योगों के विकसित होने से जहां जैसलमेर का चहुंमुखी विकास होगा, वहीं यहां के वाशिंदों को अधिक से अधिक रोजगार मिलेगा।

जिले का होगा चहुंमुखी विकासरोजगार के अवसर बढ़ेगे

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत  के नेतृत्व में शुरू किया गया इन्वेस्ट राजस्थान एक औद्योगिक क्रान्ति है, जिसके सफल होने से प्रदेश में करोड़ों का निवेश आएगा और हमारा प्रदेश अन्य प्रदेशों से बढ़त हासिल करेगा। इससे न सिर्फ प्रदेश और जिले का चहुंमुखी विकास होगा बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगारों का सृजन होगा।

जिला प्रशासन देगा पूरा सहयोगअधिक से अधिक करे निवेश

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कहा कि जैसलमेर में निवेश करने के लिए निवेशकर्ताओं को जिला प्रशासन की ओर से भरपूर सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यहां पर्यटन के साथ ही सीमेंट एवं कृषि के क्षेत्र में उद्योग विकसित करने की विपुल सम्भावनाएं है एवं उद्योग जगत के उद्योगपति इसमें आगे आवे एवं अधिक से अधिक धन राशि का निवेश जैसलमेर में कर उद्योग स्थापित करे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने पहली बार जिला स्तर पर इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन कर एक नया आयाम स्थापित किया है, वहीं उन्होंने उद्योग जगत को विकसित करने के लिए अनेकों पॉलिसी का संचालन कर उन्हें उद्योग खोलने के लिए अवसर प्रदान किए है।

कृषि उद्योगों को अधिक लगावे

उन्होंने जैसलमेर में पर्यटन एवं कृषि प्रसंस्करण के क्षेत्र में नये-नये उद्योग खोलने की सलाह दी ताकि इस क्षेत्र में वे ऊचाईयों को प्राप्त कर सके। उन्होंने पर्यटन के साथ ही बॉर्डर ट्यूरिज्म, आर्ट एवं आर्टिक्राफ्ट, लोक संस्कृति एवं संगीत कला को एशोसिएट करने पर बल दिया। उन्होंने सभी निवेशकताओं को समिट में उत्साह दिखाने पर हार्दिक बधाई दी।

सुरक्षा के हिसाब से उद्योग लगाने के लिए महत्वपूर्ण है जैसलमेर

इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह ने कहा कि निवेशकर्ताओं के लिए राजस्थान सबसे सुरक्षित निवेश का स्थान है। उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिला भी निवेशकताओं के लिए बहुत ही सुरक्षित निवेश का स्थल है एवं जिला पुलिस प्रशासन द्वारा हर सम्भव यहां निवेश करने वाले उद्योगपतियों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

इन्होंने दी जानकारी

महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र हरीश कुमार व्यास ने अतिथियों का स्वागत करते हुए इन्वेस्टमेंट समिट के उदद्ेश्यों एवं रूपरेखा पर प्रकाश ड़ाला, वहीं उन्होंने राज्य सरकार द्वारा उद्योगों के विकास एवं सरलीकरण के लिए संचालित की जा रही पॉलिसी एवं योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम मे संयुक्त निदेशक योगेन्द्र गुरनानी ने अतिथियों का स्वागत किया व समिट के आयोजन के बारें में जानकारी दी, वहीं रीको के एसआरएम विपिन गुप्ता ने हार्दिक आभार जताया। कार्यक्रम में जैसलमेर जिले के साथ ही बाहर के निवेशकताओं ने उत्साह दिखायी एवं अच्छी संख्या में भाग लेकर एमओआई एवं एलओआई में निवेश दर्ज कराया।

उत्साह से लिया भागकिया निवेश

कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर ने निवेशकताओं के साथ पर्यटन, होटल इण्डस्ट्रीज, रिसोर्ट, डेयरी, सिमंेट आदि के निवेशकताओं के साथ एलओआई एवं एमओआई किया। सर्वाधिक निवेश कोटियार्क इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के द्वारा 1500 करोड़ का निवेश किया गया, वहीं वण्डर सिमंेट द्वारा 250 करोड़, जे.के. सिमेंट लिमिटेड कानपुर द्वारा 300 करोड़ रुपये का निवेश के प्रस्ताव दिए गए। कार्यक्रम का संचालन आरती मिश्रा ने किया।

इस समिट में जैसलमेर जिले के उद्योग जगत से जुड़े उद्योगपतियों के साथ ही अन्य जिलों व प्रदेश से आए उद्योगपतियों ने भी भाग लिया एवं उत्साह दिखायी।