विनय एक्सप्रेस जाॅब अलर्ट समाचार, जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा प्रदेश में निकाली गयी वनपाल एवं वनरक्षक भर्ती परीक्षा का सलेबस आज शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। सलेबस जारी होने से लाखों अभ्यर्थियों में खुशी की लहर छा गयी है। लम्बे समय से वनपाल एवं वनरक्षक भर्ती परीक्षा के आवेदक सलेबस जारी होने का इंतजार कर रहें थे, विभाग द्वारा आज अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर नवीन सलेबस अपलोड़ कर दिया गया है।
वनपाल एवं वनरक्षक का नया सलेबस सीधे अपने मोबाइल एवं कम्प्यूटर में डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
स्नेहाशीष सक्सेस पाॅइन्ट में वनपाल के नए बैच सोमवार से
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रदेश में वनपाल एवं वनरक्षक भर्ती परीक्षा हेतु नवीन सलेबस जारी होते ही बीकानेर में प्रतियोगी परीक्षाओं का विश्वसनीय शैक्षणिक संस्थान स्नेहाशीष सक्सेस पाॅइन्ट के निदेशक सुरेन्द्र सोलंकी ने वनपाल एवं वनरक्षा के नए बैच सोमवार दोपहर 12 बजे से लगाने की घोषणा कर दी है। सोलंकी ने बताया कि नवीन सलेबस के अनुसार राजस्थान जीके, सामान्य विज्ञान एवं मैथ्स विषय की तैयारी विषय विशेषज्ञोंद्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से करवायी जाएगी इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए 8949087576 मोबाइल नम्बर पर सीधे सम्पर्क किये जा सकते है।