विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। विश्व पर्यावरण दिवस ( 5 जून ) के अवसर पर ज़िला प्रशासन एवं क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के संयुक्त तत्वावधान में जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बुधवार को कपड़े के बैग का विमोचन किया।
श्री अग्रवाल ने आमजन से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग नहीं करके पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सकता है। साथ ही, उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण कर आगामी वर्षा ऋतु में ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रशासन एवं प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित व्यक्तियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्रीमती दीप्ति शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ग्रामीण श्रीमती सीमा कविया, प्रदूषण विभाग की क्षेत्रीय अधिकारी श्रीमती शिल्पी शर्मा सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।