जल जीवन मिशन आमजन का जीवन बदल बदल देगा : डॉ पृथ्वीराज
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। कलेक्टर सभागार में 15 अक्टूबर को जल जीवन मिशन संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के अध्यक्षता डॉ पृथ्वीराज सचिव जल संसाधन विभाग व मिशन डायरेक्टर जल जीवन मिशन ने की। बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर डॉ इंद्रजीत यादव सहित पी एच ई डी व जल संसाधन विभाग के राज्य में संभाग स्तरीय अधिकारी मुख्य अभियंता विशेषकर योजना जयपुर डीके गॉड मुख्य अभियंता पीएचईडी जोधपुर नीरज माथुर मुख्य अभियंता इंदिरा गांधी नहर परियोजना बीकानेर विनोद मित्तल अतिरिक्त मुख्य अभियंता उपस्थित रहे।इन विभागों के संभाग के सभी जिला स्तरीय अधिकारी अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंताओं ने भी बैठक में भाग लिया। बैठक में मुख्य अभियंता जोधपुर द्वारा पीपीटी के माध्यम से पूरे संभाग में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत वृहद व अन्य योजनाओं की स्वीकृति व उनकी प्रगति के साथ ग्रामीण घरेलू जल संबंध के कार्य की प्रगति के बारे में अवगत कराया गया। परियोजना के अधीक्षण अभियंताओं द्वारा डॉ पृथ्वीराज को उनके अधीन परियोजना वार प्रगति की जानकारी भी दी गई। मिशन निदेशक द्वारा जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर जिला कलेक्टर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद तथा पंचायत समिति स्तर पर विकास अधिकारियों की योगदान की आव-रु39ययकता पर बल दिया गया। मिशन डायरेक्टर ने योजनाओं की धीमी प्रगति को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे योजनाओं को दी गई समय अवधि में पूर्ण करें । उन्होंने कहा की यदि योजनाओं की प्रगति में किसी प्रकार की बाधा या समस्या उत्पन्न होती है तो उसे सक्षम स्तर पर संपर्क कर त्वरित निस्तारित करें। इसी क्रम में डॉक्टर पृथ्वीराज ने कहा कि योजना निर्माण में जल संसाधन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए डिजाइन मांग के अनुसार जल संसाधन द्वारा सतत जल उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के लिए भी अधिकारी प्रयासरत रहें।बैठक में राजीव गांधी लिफ्ट परियोजना के अतिरिक्त मुख्य अभियंता नक्षत्र सिंह चारण द्वारा नहर की वर्तमान क्षमता पर डिजाइन पीरियड के अनुसार तृतीय चरण आरक्षक जलमार्ग के बारे में भी जानकारी दी गई। मिशन निदेशक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया की इंदिरा गांधी नहर पर नर्मदा आधारित विभिन्न परियोजनाओं में आफ्टेक वार मांग के अनुसार जल उपलब्धता सुनिश्चित होने के पश्चात ही योजनाएं स्वीकृत व क्रियान्वित करें। संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने मिशन निदेशक डॉ पृथ्वीराज से जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन के लिए जन सहभागिता राशि मरुस्थलीय क्षेत्र में अधिक होने की ओर ध्यान आकर्शित करते हुए इसका उचितसमाधान निकाले जाने पर बल दिया। जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने जल जीवन मिशन जैसे बड़े मिशन के लिए राज्य स्तर के अनुसार ही जिला व पंचायत समिति स्तर पर सक्षम की इनकी नियुक्ति यह जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा की यदि मिशन अंतर्गत जिला स्तर पर जिला परियोजना मैनेजमेंट यूनिट व ग्राम स्तर पर क्रियान्वयन सहायक संस्थान द्वारा परस्पर समन्वय और प्रबंधन के साथ और प्रभावी कार्य किया जाएगा तो निश्चित तौर पर जल जीवन मिशन का उद्देश्य आम जन तक पहुंच पाएगा । इसी क्रम में इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इन एजेंसियों के द्वारा प्रभावी कार्य करने पर जिला प्रशासन का अपेक्षित सहयोग इस मिशन के क्रियान्वयन को और प्रभावी बनाएगा। जिला कलेक्टर ने मिशन निदेशक डॉ पृथ्वीराज से मिशन के एग्जीक्यूशन और मॉनिटरिंग पर उचित समन्वय की महत्ता का भी उल्लेख किया।मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रजीत यादव ने जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ग्राम स्तर तक क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार को भी महत्वपूर्ण बताया। अंत में मिशन डायरेक्टर डॉ पृथ्वीराज ने बैठक में उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि जल जीवन मिशन वास्तव में एक मिशन के रूप में पूरे जोश और कर्तव्य निष्ठा के साथ पूर्ण किया जाना चाहिए, यह योजना आमजन के जीवन को सुगम और सुलभ बनाएगी।