बीकानेर के दक्ष युवाओं को रोजगार के अवसर दे औद्योगिक संस्थान ताकि उनका पलायन रूक सकें : कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित

बीकानेर के युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान करने हेतु विश्वविद्यालय एवं उद्योग जगत करेगा सामूहिक प्रयास

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कैरियर काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट सेल के द्वारा ‘‘शिक्षा-उद्योग इन्टरफे्स’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने उद्मियों से कहा कि विश्वविद्यालय चाहता है कि बीकानेर के युवाओं को बीकानेर में ही रोजगार के अवसर प्राप्त हो ताकि उनकी क्षमता एवं दक्षता का बीकानेर के विकास के लिए उपयोग किया जा सके। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय का कार्य विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करना नही है अपितु उनकी क्षमता में अभिवृद्धि करते हुए उन्हे दक्ष बनाना है। यदि विद्यार्थी दक्ष होगा तो उसे उनके रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को तो उसकी दक्षता के आधार पर रोजगार का अवसर प्राप्त हो जाएगा परन्तु नीचे के स्तर के विद्यार्थी को भी रि-साईक्लिंग के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के समकक्ष लाने की चुनौति हम सबके सामने है। कुलपति ने आह्वान किया कि विद्यार्थी के व्यक्तित्व विकास हेतु हमे प्रयास करने चाहिए ताकि वे वर्तमान युग के अनुसार अपने आप को तैयार कर सके।

कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि बीकानेर की स्थानीय संस्कृति के अनुसार व्यापार मेले आयोजित कराने चाहिए ताकि स्थानीय संस्कृति से दूर-दराज में बैठे व्यक्तियों को परिचित कराया जा सके। इससे बीकानेर के हर उद्योग को विकसित होने में सहयोग प्राप्त होगा। हमारा प्रयास है कि हम हस्तशिल्प कला सेतु का गठन कर बीकानेर की कला को विकसित करने में महत्वूपर्ण भूमिका प्रदान करे।

संवाद कार्यक्रम के प्रारम्भ में कुलसचिव श्री हरि सिंह मीना ने समस्त बीकानेर उद्योग संस्थाओं से पधारे महानुभवों का विश्वविद्यालय की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया तथा वित्त नियंत्रक श्री अरविन्द बिश्नोई ने विश्वविद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों की समय पर काउंसलिंग करने की सलाह दी।

कार्यक्रम की शुरूआत में डाॅण् बिठ्ठल बिस्सा ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी वहीं कार्यक्रम का संयोजन करते हुए डाॅण् चन्द्रशेखर श्रीमाली ने सभी उद्योगपतियों का परिचय करवाया।

कॅरिअर काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के संयोजक फौजा सिंह ने संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा रखी।

सेरोमैक्स ग्रेनिटो लिण् के डायरेक्टर इंजीण्केण्बीण् गुप्ताए बीकानेर जिला माइन्स आॅनर्स के चैयरमेन राजेश चूराए जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकादास पच्चीसियाए बीकानेर व्यापाार उद्योग मंडल संरक्षक अनन्तवीर जैनए डूडी आॅटोबाइल के सुरेश डूडीए एसएमई कंसलटेंट गोविन्द भादूए एस्किन साॅफटेक के कीर्तिमान लोढ़ाए मेहता कूलर के एमडी हेमन्त मेहताए बीकानेर जिला उद्योग संघ के सचिव वीरेन्द्र किराडूए बृज केमिकल्स के डाॅण् अशोक धारणियाए सीजीएमआरसी के डाॅण् दिनेश बिश्नोईए बुल पाॅवर लिण् के एमडी डाॅण् शरद दत्ता आचार्यए आदित्य फाइनेंस लिण् हेमन्त आसोपाए आईटेक के मितेश खत्रीए एमएम गु्रप के किशन मोदीए अरोड़ा टेक्सटाइल के शिव अरोड़ाए विनोद एग्रो के एमडी विनोद बाफनाए मैसर्स सम्पत लाल डागा के रोहित डागाए अम्बरबाला के हरिओम पुरोहितए ग्लोबल वूलस लिण् के अशोक सुरानाए वैल्थोनिक फाइनेंस लिण् के एमडी पीयूष शंगारीए सीए सोहनलाल बैदए जेबीटीओ प्राइवेट लिण् के तोलाराम पेडीवालए सागर होटल के एमडी दिनेश अग्रवालए राजस्थान वूलन के अध्यक्ष कमल कल्लाए सावन पारीक ने अपने सुझाव दिये। अधिकांश उद्योग जगत से जुड़े हुए प्रतिनिधियों को सुझाव था कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ-साथ प्रायोगिक ज्ञान पर भी विशेष महत्व दे ताकि वे दक्ष होकर औद्योगिक संस्थाओं में आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान कर सके।

धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेंट के सदस्य श्री मानकेशव सैनी ने दिया। संवाद कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. राजाराम चोयल, डाॅ. मेघना शर्मा, डाॅ. अभिषेक वशिष्ठ, डाॅ. प्रभुदान चारण, डाॅ. ज्योति लखाणी, डाॅ. सीमा शर्मा, डाॅ. अनिल कुमार दुलार, डाॅ. धर्मेश हरवानी, डाॅ. लीला कौर, डाॅ. संतोष कंवर शेखावत उप कुलसचिव डाॅ. प्रकाश सारण सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।