जिला अस्पताल के संविदा/निविदा कार्मिक संगठन ने किया विधायक व्यास का स्वागत : 7 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास द्वारा जब से अल्पवेतन भोगी निविदा कार्मिकों के लिए विधानसभा में न्यूनतम मानदेय 15,000 रूपये करने की मांग रखी गयी उसके बाद से ही जिले में विभिन्न कार्मिक संगठनों द्वारा व्यास का स्वागत किया जा रहा है। बीते दिनांक सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज एवं पीबीएम अस्पताल के ईएमडी अस्थायी कार्मिक संघ द्वारा व्यास का अभिनंदन किया गया इसके पश्चात मंगलवार को जिला राजकीय चिकित्सालय (सैटैलाइट अस्पताल) के संविदा/निविदा कार्मिक संगठन के अध्यक्ष आवेद हसन के नेतृत्व में अन्य कार्मिकों ने बेणिसर बारी स्थित विधायक आवास पर जेठानंद व्यास को पुष्पों की माला पहना कर उनका स्वागत किया।

आपको बता दें कि पूर्व में गरीब वर्ग की आवाज को विधानसभा तक पहूंचाने में विभिन्न संगठनों का बड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी लेकिन वर्तमान में प्रथम बार निर्वाचित विधायक जेठानंद व्यास जो कि ग्रास रूट से निकल कर राजनिती में सक्रिय हूए है और जमीनी हकीकत से वाकिफ है इसलिए गरीब वर्ग की आवाज स्वतः ही उठा रहे है, निविदा कार्मिकों के अतिरिक्त विधायक व्यास ने मंदिरों में पुजा अर्चना करने वाले पंडितों के लिए भी राज्य सरकार से न्यूनतम मानदेय 30,000 रूपये प्रतिमाह करने की बात सदन में रखी, इसके अलावा बिजली पानी सडक सफाई रोजगार , स्वरोजगार एवं रेलवे फाटक की समस्या आदि को दूर करने का विजन लिए विधायक व्यास सक्रियता से आम एवं खास व्यक्ति का एक समान मान सम्मान रख रहे है। उल्लेखनीय है कि जब विधानसभा में बजट घोषणा हो रही थी तो बीकानेर का नाम उस समय नहीं था, बजट चर्चा के पश्चात जब विधायक व्यास को बोलने का अवसर मिला तो उन्होने बीकानेर विकास प्राधिकरण की बात सदन पर रखी, रिको इंडस्ट्री एरिया डवलेपमेंट, सडक निर्माण जिला अस्पताल के विकास की बात रखी जिस पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने स्वीकृती देते हूए लगभग सभी मांगों पर बीकानेर के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की ।

स्वागत के पश्चात जिला अस्पातल के संविदा/निविदा कार्मिक संगठन द्वारा विधायक व्यास निम्न सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया :

1.समस्त संविदा/निविदा कार्मिकों को एक पद एक कैडर के अनुरूप समान वेतन दिलाया जाए जो न्यूनतम 15000 से 18000 रूपये तक हो ।
2. विधायक के संरक्षण में संविदा/निविदा कार्मिकों की समस्या समाधान के लिए एक कमेटि का गठन किया जाए जो सीधे विधायक को रिपोर्ट कर सकें।
3. लैब सहायक की भर्ती निकाली जाऐ
4. कोविड समय मै काम करने वाले सभी संविदा/निविदा कर्मचारीयो को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता दी जाऐ
5. राज्य सरकार द्रारा कोरोना समय मे दी गई सहायता राशी दिलाई जाऐ
6. कोविड के समय हटाए गये संविदा निविदा कार्मिक जिनको हटाया गया है उनकी सेवाएं पुनः ल जाए
7.निविदा कार्मिकों की सेवाएं राजस्थान लॉजिस्टक सर्विस कॉर्पोरेशन के तहत ली जाए ताकी ठेका प्रथा समाप्त हो सकें और कार्मिकों का आर्थिक शोषण न हो।

ये रहे प्रतिनिधि मंडल में शामिल
कर्मचारी नेता आबिद , शिवरतन यादव , अशोक व्यास , दाऊ दयाल पुरोहित, मोहम्मद वसीम आदि प्रतिनिधि मंडल ने विधायक व्यास का स्वागत किया एवं सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा