मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर की हार्ट अटैक से मौत : यूनियन ने जुटाए लाखो रुपए

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जैसलमेर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुलताना में कार्यरत मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना कंप्यूटर ऑपरेटर अशोक कुमार गर्ग 13 जुलाई को अपने ड्यूटी स्थान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दे रहे थे तब अचानक हार्ट अटैक का झटका आया वहा के चिकित्सा अधिकारी डॉ भोजराज जी ने चिकित्सा मुहैया करवाकर जैसलमेर डिस्ट्रिक हॉस्पिटल के लिए रेफर कर खुद साथ चले गए वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया जिस पर विभाग मे कंप्यूटर ऑपरेटरो ने मुहिम चला कर अशोक के परिवार को छोटी सी योगदान राशी विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों से इक्ट्ठा कर परिवार को सौंपी.


यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जालम सिंह पूनमनगर ने बताया कि अशोक कुमार गर्ग एक गरीब परिवार से था परिवार का खर्चा अशोक पर निर्भर था.
जालम सिंह ने बताया कि सरकार संविदा कर्मचारीयो को ऑन ड्यूटी में मुर्त्यु होने पर किसी भी प्रकार से किसी भी प्रकार कि सहायता नही कि जाती है संविदा कर्मी अपनी जिन्दगी सरकार के काम मे निकाल देता है
भाटी ने सरकार से निवेदन किया है कि एक संविदा कर्मी कि मृत्यु पर उनके परिवार वालों को पांच लाख रुपए व उनकी जगह उनके परिवार को संविदा नौकरी दी जाए
विभाग के दोनो सीएमएचओ dr BL बुनकर व dr राजेंद्र कुमार पालीवाल ने परिवार को सांत्वना देते हुए उनको ढाई लाख रुपए नकद दिए और करीब ढाई लाख रुपए अशोक कुमार के खाते मे ऑनलाइन पेमेंट किया गया
सांत्वना देने मे विभाग के डिप्टी सीएमएचओ डॉ md सोनी,RCHO DR नारायण राम, डीडीडब्लयू के DR निखिल शर्मा, सुलताना पीएचसी के इंचार्ज dr भोजराज जी,DNO पवन कुमार शर्मा, ब्लॉक जैसलमेर डीईओ चतुर सिंह
Deo मठार खान, ललीत कुमार साथ रहे परिवार जन ने सभी का आभार जताया.