विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि व कोरोना महामारी के अंतर्गत सजगता से कार्य करें और लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए सभी प्रकार की सावधानी बरतने के लिए भी प्रेरित करंे।ं
जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने अधिकारियों से कहा कि वे जिले भर में सभी कारखानों एवं प्रतिष्ठानों में कार्यरत 45 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र के कर्मचारियों एवं मजदूरों का अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन कराने पर जोर दें। उन्होंने इस बात की हिदायत दी कि वे इस काम के लिए कारखानों एवं प्रतिष्ठानों के मालिकों एवं प्रबंधको को अपने कर्मचारियों के इस वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग देने के लिए प्रेरित करें।
डॉ. सोनी ने बैठक में पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर परिषद के आयुक्त को निर्देश दिए कि वे बस स्टैंड पर यात्रियों द्वारा फेंकी जाने वाली प्लास्टिक बोतलों को क्रश करने के लिए बोतल क्रेशर मशीन लगावें। इस मशीन के लग जाने से प्लास्टिक की बोतलें न केवल मशीन से क्रश ही होगी अपितु उनको रीसायकल भी किया जा सकेेगा, इससे पर्यावरण संरक्षण में फायदा मिलेगा। डॉ. सोनी ने जानकारी दी कि पुराने कपड़ों के उपयोग के लिए निकट भविष्य में जिला मुख्यालय पर क्लॉथ वेंडिंग मशीन भी लगाई जाएगी। परिषद के आयुक्त को जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने निर्देश दिए कि वे शहर में दुकानों पर प्लास्टिक थैली का अभियान चलाया जाए ताकि अमानक प्लास्टिक थेली का प्रसार रोका जा सके। जिले भर में संचालित इंदिरा रसोई की देखभाल समय-समय पर करते रहने व इसमें मिल रहे भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए भी डॉ. सोनी ने परिषद के आयुक्त को निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने शिक्षा विभाग व विद्युत विभाग के संयुक्त समन्वय प्रयासों के साथ खेल के मैदान तथा स्कूलों पर से गुजर रही उच्च क्षमता वाली विद्युत लाइन े तत्काल हटाने का प्रयास करें, जिससे छात्रों के जीवन से किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो सके। डॉ. सोनी ने इस बात पर जोर दिया कि जिले में ऐसे विद्यालय जहां खेल के मैदान नहीं है वहां खेल मैदान स्वीकृत करने में और उनके निर्माण की पहल करें । जिला कलक्टर ने शिक्षा अधिकारी से इस बात के खास निर्देश दिए कि पुस्तकालय में उपलब्ध विभिन्न विषयों की 500 महत्वपूर्ण पुस्तकों को जिले की वेबसाइट पर ‘‘रीड ओनली’’ मोड पर अपलोड किया जाए जिससे पाठक विद्यार्थी और साहित्य में रुचि रखने वाले पुस्तक प्रेमियों को फायदा मिल सके और वे घर बैठे इन पुस्तकों का स्वाध्याय कर सके।
जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने समाज कल्याण अधिकारी को इस बात के निर्देश दिए कि वे जिले भर में दिव्यांगों की सूची तैयार करें जिससे यह पता लग सके कि दिव्यांग किस श्रेणी के हैं, और उन्हें श्रेणी अनुसार किस प्रकार की सहायता सुलभ कराई जा सकती है। उन्होंने समाज कल्याण से जुड़े छात्रावासों के विकास के लिए दानदाताओं के माध्यम से कराई गई कार्यवाही की विस्तृत रिपोर्ट तत्काल देने के भी निर्देश दिए।पशुपालन विभाग से जुड़े अधिकारियों को जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने निर्देश दिए कि जिले में राज्य पशु ऊंट की गणना का कार्य शीघ्र करें। उन्होंने जिले में क्रियाशील नंदी शाला की रिपोर्ट भी मांगी ताकि नंदीशाला में आ रही समस्याओं पर जानकारी मिल सके।
बैठक में बिजली, पेयजल आपूर्ति,शिक्षा विभाग, परिवहन, सार्वजनिक निर्माण सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार, जिला परिषद के मुख्य अधिकारी जवाहर चैधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया, पीएमओ डाॅ. शंकरलाल, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग योगेश कुमार, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चैधरी एस.ई. पी.एच.ई.डी. अजय शर्मा, रोडवेज डिपो की मुख्य प्रबंधक उषा चैधरी, रीको क्षेत्रिय प्रबंधक विपोन मेहता, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू आदि अधिकारीगण मौजूद थे।