जिले में अब तक लगभग 36 हजार परिवारों का हुआ पंजीयन
गंभीर बीमारी के इलाज पर योजना के तहत परिवार को मिलेगी 5 लाख की सुविधा
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में गुरूवार कोे जिलेभर में ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ में पात्र परिवारों का अधिकाधिक पंजीयन करने के लिए महाअभियान चलाया गया। इस योजना के अन्तर्गत जिलेभर में अब तक लगभग 36 हजार पात्र परिवारों का पंजीयन किए जाने की सूचना है।
योजनान्तर्गत पंजीयन महाअभियान प्रत्येक ग्राम व शहरी क्षेत्रों में वार्ड अनुसार पंजीकरण कराने की व्यवस्था की गई। इन पंजीयन शिविरों में ई-मित्र संचालकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने पंजीयन के लिए आए हर पात्र परिवार का पंजीयन कर उन्हें पाॅलिसी प्रमाण-पत्र सौंपा। पंजीयन महाअभियान की प्रभावी माॅनीटरींग जिला मुख्यालय पर की जाती रही। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने इस कल्याणकारी योजना में कोई भी परिवार छुटने न पाए इस बात का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी योगेश कुमार ने बताया कि जिले में अबतक 35947 परिवार इस योजना का लाभ ले चुके है। जिसमें 25692 लघु एवं सीमांत कृषक, 1901 संविदा कर्मी व 8354 अन्य पात्र परिवार इस योजना में जुड़ चुके है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में पंजीकृत हुए पात्र परिवारों को 5 लाख तक की केशलेस सुविधा गम्भीर बीमारी के इलाज के दौरान मिल सकेगी। योजना में सरकारी चिकित्सालयों के अतिरिक्त निजी अस्पतालों की सूची भी जारी की गई है, जिसमें गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए पात्र परिवार सम्पर्क कर लाभ उठा सकते है