बाल श्रम की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स, जिला स्तरीय बंधक श्रमिक खोज एवं पुर्नवास सतर्कता समिति व बीओसीडब्ल्यू टास्क फोर्स की बैठक का हुआ आयोजन

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा जिले के सभी बच्चों का आधार कार्ड, जनआधार से हो लिंक

बालश्रम की रोकथाम के लिए अधिकारियों को पूर्ण मॉनिटरिंग के साथ कार्य करने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। बाल श्रम की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिला कलक्टर डॉ. यादव ने जिला बाल कल्याण अधिकारी को प्रत्येक थाने में बाल कल्याण अधिकारी या सदस्य के सहयोग से होटलों, ढाबो, कारखानों, बस स्टेशन, रेल्वें स्टेशन, ईंट भट्टो आदि पर पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करने तथा पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतों की मासिक बैठक के एजेंडे में बाल श्रम उन्मूलन विषय को सम्मिलित करने एवं ग्राम पंचायत को बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी के सहयोग से सभी बच्चों का आधार कार्ड जनआधार से जुड़वाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार नगरपरिषद आयुक्त को शहरी क्षेत्र के बच्चों का आधार जनआधार से अपडेट करने तथा वार्ड स्तरीय समितियों की बैठक के एजेंडे में बाल श्रम उन्मूलन को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने बाल श्रम की रोकथाम हेतु प्राप्त शिकायतों की पूर्ण मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने कहा कि जहां भी बालश्रम की शिकायत या सूचना प्राप्त होती है तो वहां अविलम्ब कार्रवाई हो, ताकि बाल श्रम में नियुक्त बालक का मुख्य धारा में पारिवारिक पुर्नवास किया जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा जो भी बालक रेस्क्यू किया जाता है, उन्हें श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए विभागीय जवाबदेही तय हो।
इसके साथ ही जिला स्तरीय बंधक श्रमिक खोज एवं पुर्नवास सतर्कता समिति व बीओसीडब्ल्यू टास्क फोर्स की बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमें जिला कलक्टर ने जिले में उपखण्ड स्तरीय बंधक श्रमिक सर्तकता समितियों की द्विमासिक बैठक नियमित रुप से आयोजित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक श्रम आयुक्त डूंगरराम ने बताया कि मूण्डवा उपखण्ड की ग्राम पंचायत माणकपुर में 14 बंधक श्रमिकों को मुक्ति प्रमाण पत्र जारी किए गए, जिसमें 6 बंधक श्रमिकों को तत्काल सहायता के तहत प्रत्येक को 20 हजार रुपए का भुगतान कर दिया गया तथा शेष 8 बंधक श्रमिकों द्वारा बैंक खाता पासबुक की फोटोप्रति उपलब्ध नहीं करवाई गई, जो प्राप्त होते ही तत्काल सहायता का भुगतान कर दिया जाएगा।
इस दौरान बीओसीडब्ल्यू टास्क फोर्स की बैठक में जिला कलक्टर डॉ. यादव ने स्थानीय निकायों को अपने क्षेत्र में चल रहे निजी एवं सरकारी निर्माण कार्य की निर्माण लागत की एक प्रतिशत राशि लेबर सेस के रुप में आवश्यक रुप से प्राप्त कर संबंधित बजट मद में समय पर जमा करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नगरपालिका बोरावड़, मूण्डवा, कुचेरा, लाडनूं, नावां, परबतसर द्वारा 1 अप्रैल 2022 से 30 जून 2023 तक कोई भी राशि उपकर के रुप में जमा नहीं करवाने पर जिला कलक्टर ने प्राप्त राशि जुलाई के अंत तक निर्धारित मद में जमा करवाने के निर्देश दिए।