नागौर लोकसभा क्षेत्र से भारत गठबंधन के हनुमान बेनीवाल 42,225 मतों से जीते

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर. लोकसभा चुनाव 2024 के तहत लोकसभा क्षेत्र नागौर के लिए मंगलवार को बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय एवं माडी बाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय में पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ मतगणना सम्पन्न हुई।

लोकसभा क्षेत्र नागौर के रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र नागौर से भारत गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल 42225 मतों से विजय हुए।

उन्होंने बताया कि भारत गठबंधन को 5 लाख 96 हजार 955 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी डॉ ज्योति मिर्धा को 5 लाख 54 हजार 730 वोट मिले। इनके अतिरिक्त अन्य प्रत्याशियों में बहुजन समाज पार्टी केे डॉ गजेंद्र सिंह को 24 हजार 08, अभिनव पार्टी के डॉ अशोक कुमार को 26 हजार 294 तथा निर्दलीय प्रत्याशी हनुमान सिंह कालवी को 02 हजार 882, अमीन खान को 4 हजार 463, प्रेमराज खारड़िया को 4 हजार 512, राजकुमार जाट को 8 हजार 232 व हरीराम को 7 हजार 626 मत प्राप्त हुए। नोटा में आमजन द्वारा 8771 वोट डाले गए। परिणाम आने के पश्चात् लोकसभा क्षेत्र नागौर के रिटर्निंग अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित द्वारा विजयी प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।