जिला कलक्टर ने किया जेएलएन के आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट का औचक निरीक्षण सीसीटीवी कैमरे की मदद से होगी 24 घंटे निगरानी

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला कलक्टर डाॅ जितेन्द्र कुमार सोनी ने राजकीय जेएलएन अस्पताल के आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट, कोविड जांच केन्द्र व कोविड मरीजों की चिकित्सा व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। चिकित्सा अधिकारियों व कोविड डाॅक्टरों की टीम के साथ मीटिंग हाॅल में चिकित्सा संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा कर, उत्तम व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए।
डाॅ. सोनी ने आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट का निरीक्षण किया व मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा आॅक्सीजन व्यवस्था के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी को आॅक्सीजन प्लांट की सुरक्षा एवं निगरानी के लिए एक होमगार्ड के जवान की नियुक्ति करने तथा सीसीटीवी कैमरे की मदद से 24 घंटे निगरानी रखने का प्रबंध करने के निर्देश दिए। साथ ही आॅक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए गठित जिला स्तरीय टीम के सदस्य रीको के महाप्रबंधक विपोन मेहता को समय-समय पर आॅक्सीजन प्लांट में आॅक्सीजन की उपलब्धता एवं खाली और भरे सिलेंडरों की संख्या की ओडिट करते रहने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात अस्पताल के मीटिंग हाॅल में बैड एवं आॅक्सीजन की पर्याप्त संख्या के लिए उत्तरदायी जिला स्तरीय टीम के सदस्यों, चिकित्सा अधिकारियों व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक ली गई। डाॅ. सोनी ने बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आॅक्सीजन लोगों का जीवन बचाने के लिए अति आवश्यक है इसलिए आॅक्सीजन सिलेंडरों का उपयोग सुव्यवस्थित ढंग से करें और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि उपयोग करते समय किसी भी प्रकार से प्राणवायु की बर्बादी व दुरूपयोग ना हो। डाॅ. सोनी ने कहा कि बैड एवं आक्सीजन सिलेंडर की संख्या की प्रतिदिन दो बार ओडिट होेनी चाहिये एवं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चैधरी, सहायक कलक्टर रामजस बिश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल, मुख्य प्रबंधक रीको विपोन मेहता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।