विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत नागौर जिले में शनिवार से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू हो गई है।
जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ शनिवार को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य स्तरीय समारोह मुख्यमंत्री निवास स्थान पर वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से किया गया। उन्होंने बताया कि श्री गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री निवास से वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लिए निःशुल्क टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने योजना की वेबसाइट chiranjeevi.rajasthan.gov.in का शुभारंभ किया। उन्होंने इस दौरान जयपुर, अजमेर और जोधपुर में टीका लगवाने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं से संवाद किया। इस अवसर पर चयनित लाभार्थियों को चिरंजीवी योजना के पाॅलिसी दस्तावेज भी वितरित किए गए।
जिला कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल जिले के राजकीय व निजी अस्पतालों में पात्र परिवारों को 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा। अभ्यर्थी को योजना का लाभ लेने के लिए उपचार के दौरान योजना की पॉलिसी का पिं्रट और जनआधार कार्ड या जनाधार कार्ड पंजीयन रसीद साथ लेकर जाना होगा। योजना पूरी तरह कैश लैस है। यानि योजना के पात्र लाभार्थियों से 5 लाख रूपए तक के उपचार के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
उन्होने बताया कि योजना में विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिये 1576 पैकेजेज और प्रोसिजर बनाये गए हैं। मरीज के अस्पताल में भर्ती होने से 5 दिन पहले का चिकित्सकीय परामर्श, जांचें, दवाइयां तथा डिस्चार्ज के बाद के 15 दिनो के संबंधित पैकेज से जुड़े चिकित्सा व्यय भी निःशुल्क उपचार में शामिल होंगे।
डॉ सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में पंजीयन करवाने के लिये अंतिम तिथि अब 31 मई 2021 तक कर दी गई है। पात्र व्यक्ति अब भी अपना पंजीयन करवा कर योजना का लाभ उठा सकते है।
आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जिला स्तर, ब्लॉक स्तर एवं पंचायत स्तर से जनप्रतिनिधीयो एवं अधिकारीयो ने भाग लिया। जिला स्तर पर सभी सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, जिला कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जिला मुख्यालय के वी.सी. कक्ष से जुड़े। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर प्रधान, उपप्रधान, उप जिला कलेक्टर, ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय संबद्व चिकित्सालय के प्रभारी आदि ने भाग लिया। पंचायत स्तर पर जन प्रतिनिधियों एवं सरकारी र्कामिक ने भाग लिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को भी जोडने का कार्य लिंक के माध्यम से किया गया।।